Advertisement
बंगाल : सिलीगुड़ी में 50 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा, आधा दर्जन ठिकानों पर की गयी छापेमारी
कारोबारी शेखर अग्रवाल के आधा दर्जन ठिकानों पर की गयी छापेमारी केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने की कार्रवाई सिलीगुड़ी. देश के कई बड़े कारोबारियों, उद्योगपतियों व कई बड़ी कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी का मामला आये दिन सुर्खियों में आता रहता है. लेकिन अब जीएसटी की भी चोरी होने लगी है. इस टैक्स को सरकार ने […]
कारोबारी शेखर अग्रवाल के आधा दर्जन ठिकानों पर की गयी छापेमारी
केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने की कार्रवाई
सिलीगुड़ी. देश के कई बड़े कारोबारियों, उद्योगपतियों व कई बड़ी कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी का मामला आये दिन सुर्खियों में आता रहता है.
लेकिन अब जीएसटी की भी चोरी होने लगी है. इस टैक्स को सरकार ने हाल ही में लागू किया है. सिलीगुड़ी में जीएसटी चोरी के बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है. केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की सिलीगुड़ी यूनिट के इस खुलासे के बाद जहां विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ गयी है वहीं, केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के कारोबारियों में हलचल है.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के नामी कारोबारी शेखर अग्रवाल ने जीएसटी के इनवॉयस से फर्जी कंपनियों की आड़ में 50 करोड़ से भी अधिक रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. विभागीय अधिकारियों को टैक्स चोरी किये जाने की भनक लगते ही बीते चार मई यानी शुक्रवार को आरोपी कारोबारी के सिलीगुड़ी में तकरीबन आधे दर्जन ठिकानों पर छापा मारा तो कई चौकानें वाले तथ्यों का खुलासा हुआ.
इस रेड के बाद भी आरोपी कारोबारी शेखर अग्रवाल ने पांच मई को 50 लाख रुपये टैक्स बाबत विभाग में जमा भी करवाया है. विभागीय अधिकारी जीएसटी चोरी मामले की गहन तफ्तीश कर रहे हैं. मामले की हरेक बिंदुओं व पहलुओं की विस्तृत रुप से जांच की जा रही है. आरोपी कारोबारी के विरुद्ध सख्त कार्रवायी की जायेगी. हालांकि इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
कैसे कर रहा था फर्जीवाड़ा
कोई भी कारोबारी जो जीएसटी बचाना चाहता है वह शेखर अग्रवाल से संपर्क साध कर जीएसटी बिल लेता था. जिन कारोबारियों को जितने का बिल काटना होता था उसके बदले शेखर कमीशन लेता था. इसके लिए वह जीएसटी टैक्स इनवॉयस का ही धंधा करता था. इसके लिए उसने कई फर्जी कंपनी भी अलग-अलग नामों से बना रखी थी.
स्टाफ के नाम पर फर्जी कंपनियां
विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी शेखर अग्रवाल जीएसटी टैक्स इनवॉयस के धंधे को अंजाम देने के लिए अपने छह स्टाफों के नाम से अलग-अलग फर्जी कंपनियां बना रखी थी. सभी कंपनियों का ठिकाना भी शहर में अलग-अलग जगहों पर है.
जिन स्टाफ के नाम से ये कंपनियां हैं उनको इसकी भनक तक नहीं है. विभागीय अधिकारियों को दिये बयान में सभी छह स्टाफ ने यह बातें कबूल की है. उनका कहना है कि कब और कैसे उनके नामों की ये कंपनियां हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इनलोगों नेअधिकारियों को यह भी बताया है कि मालिक ने उन लोगों से चेक व अन्य कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर जरुर करवा रखे हैं.
कहां-कहां है कारोबारी का ठिकाना
इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए कारोबारी शेखर अग्रवाल ने सिलीगुड़ी शहर के छह अल-अलग जगहों पर छह फर्जी कंपनियों के नाम से ठिकाना बना रखा है. पहला ठिकाना सेवक रोड के ज्योति नगर स्थिन खुद का मकान है. अन्य ठिकाना बाबूपाड़ा, मिलनपल्ली, हाकिमपाड़ा व अन्य जगहों पर है. इन सभी ठिकानों पर ही चार मई को विभागीय अधिकारियों की पूरी टीम ने रेड मारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement