Advertisement
गर्मी की छुट्टी हुई नहीं, पर बंद हो गया मिड-डे मील
फालाकाटा ब्लॉक प्रशासन का अजीबोगरीब निर्देश मई महीने में स्कूलों में नहीं पकेगा मिड-डे मील स्कूलों में भोजन नहीं दिये जाने से अभिभावकों में क्षोभ फालाकाटा. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक में मिड-डे मील परिसेवा बंद होने अभिभावकों में क्षोभ है. ब्लॉक मिड-डे मील दफ्तर की ओर से फालाकाटा के लगभग सभी स्कूलों को मेसेज […]
फालाकाटा ब्लॉक प्रशासन का अजीबोगरीब निर्देश
मई महीने में स्कूलों में नहीं पकेगा मिड-डे मील
स्कूलों में भोजन नहीं दिये जाने से अभिभावकों में क्षोभ
फालाकाटा. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक में मिड-डे मील परिसेवा बंद होने अभिभावकों में क्षोभ है. ब्लॉक मिड-डे मील दफ्तर की ओर से फालाकाटा के लगभग सभी स्कूलों को मेसेज करके बता दिया गया है कि मई महीने में मिड-डे मील बंद रहेगा.
ब्लॉक से मिले इस निर्देश से विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिका हैरान हैं. यहां के चाय बागान बहुल इलाकों में गरीबी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार को भी मिड-डे मील चालू कराया था. ऐसे में किस वजह से ब्लॉक प्रशासन की ओर से स्कूलों में मिड-डे मील बंद किया गया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बारे में देवगांव उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक दीपक बर्मन ने कहा कि मीटिंग में हमलोगों से साफ कह दिया गया है कि इस महीने किसी सूरत में मिड-डे मील नहीं बनेगा. अभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति है, फिर भी उनके लिए दोपहर में भोजन क्यों नहीं पकेगा, यह समझ में नहीं आ रहा है.
पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति फालाकाटा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मुहुरी ने कहा कि प्रशासन का यह कदम उचित नहीं है. इस ब्लॉक में बहुत स्कूल ऐसे गांवों में हैं जहां बच्चे मिड-डे मील के ही आकर्षण में आते हैं. जिन बच्चों के मां-बाप दोनों ही मजदूरी करने चले जाते हैं, उन्हें दोपहर का खाना स्कूल से ही मिल पाता है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार, कोई स्कूल साल में 220 से 225 दिन से ज्यादा खुला नहीं रह सकता. यह विद्यालयों पर छोड़ देना चाहिए कि वे मिड-डे मील चालू या बंद करना चाहते हैं.
तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के अलीपुरद्वार जिला सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक का कदम कतई उचि
त नहीं है. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों के स्कूल समस्या में पड़ गये हैं. अभी लगभग सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खुले हैं.
गर्मी की छुट्टी अभी तक शुरू नहीं हुई है. इस बारे में फालकाटा की बीडीओ स्मृता सुब्बा ने बताया कि नियमानुसार साल के 12 में से 10 महीने मिड-डे मील खिलाया जाता है. दस महीने का ही बजट होता है, इसलिए मई महीने में मिड-डे मील बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement