18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

चार साथी स्कॉर्पियो से भाग निकले, पिस्तौल बरामद सभी आरोपी मध्यप्रदेश के, अभी किशनगंज था ठिकाना जलपाईगुड़ी : वाहन की लूट के मकसद से आये एक मध्यप्रदेश निवासी को राजगंज थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र समेत गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात को राजगंज थाना पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक […]

चार साथी स्कॉर्पियो से भाग निकले, पिस्तौल बरामद
सभी आरोपी मध्यप्रदेश के, अभी किशनगंज था ठिकाना
जलपाईगुड़ी : वाहन की लूट के मकसद से आये एक मध्यप्रदेश निवासी को राजगंज थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र समेत गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात को राजगंज थाना पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर 10 रोज की पुलिस रिमांड पर मांगा गया है. उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुकुम सिंह मालवीय के रूप में की गयी है. वह और उसके साथी मध्यप्रदेश के निवासी हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात राजगंज के हाथीमोड़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को पुलिस ने संदिग्ध रूप से आते जाते देखा.
इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को देखते ही आरोपी वाहन ले भागना चाहते थे. लेकिन उस समय जाम रहने से उन्हें रुकना पड़ा. उसी समय एक आरोपी ने वाहन का दरवाजा खोल कूदकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर बाकी सवार वाहन में निकल भागे.
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में पांच लोग हैं. ये सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं जो किशनगंज बिहार में किराये के मकान में रह रहे थे. गिरोह का काम राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहनों को अपहरण कर उन्हें अन्य राज्यों में बेचना है. आज पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें