18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी : एक ही परिवार के चार लोगों की रहस्यमय हालात में मौत

हत्या या आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस पति और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला दो बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा था सिलीगुड़ी : एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद होने से शनिवार को शहर में सनसनी फैल गयी. मौत की यह घटना रहस्यमय है. चारों की मौत कैसे […]

हत्या या आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पति और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला
दो बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा था
सिलीगुड़ी : एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद होने से शनिवार को शहर में सनसनी फैल गयी. मौत की यह घटना रहस्यमय है. चारों की मौत कैसे हुई, यह कह पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है.
यह घटना सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना अंतर्गत पापिया पाड़ा इलाके में घटी है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस इस मामले की कई दिशाओं में छानबीन कर रही है.
मृतकों की पहचान बासु पाल (40), ललिता पाल (38), पुत्र सुखदेव पाल (6) व पुत्री सविता पाल (2) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात बासु के पिता नृपेन पाल कीर्तन में शामिल होने गये थे.
शनिवार की सुबह घर लौटकर उन्होंने ही सबसे पहले शवों को देखा. घर के बरामदे में बासु पाल का शव फंदे से लटका हुआ था. उसके दोनों हाथ आगे से एक कपड़े से बंधे हुए थे. घर में बासु की पत्नी ललिता का शव फंदे से लटक रहा था. वहीं दोनों बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा था.
शव देखकर नृपेन पाल चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर इलाकावासी दौड़ कर आये. घटना की जानकारी भक्ति नगर थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इलाकाई लोगों के अनुसार, परिवार में संदेह करने जैसा कुछ नहीं था. पति-पत्नी के बीच का संबंध भी अच्छा ही दिखता था. हालांकि बासु ललिता का दूसरा पति था.
पहले पति की मौत के बाद ललिता ने बासु से विवाह किया था. सुखदेव व सविता बासु की ही संतान थे. माला हत्या का है या आत्महत्या का, इसे लेकर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि आसपास के लोग इसे गहरी साजिश के तहत की गयी हत्या का मामला बता रहे हैं.
उनका कहना है कि बासु के हाथ बंधे हुए थे, फिर उसने खुदको फंदे से कैसे लटकाया होगा. कोई अनुमान लगा रहा है कि क्या ललिता ने ही सबकी जान ली और फिर खुद फंदे से लटक गयी. या किसी अन्य कारण से बासु व ललिता ने मिलकर बच्चों की हत्या की और फिर दोनों ने आत्महत्या कर लिया. यह सभी सवाल पुलिस के सामने भी खड़े हैं.
मामले की जांच कर रही भक्तिनगर थाने की पुलिस के पदस्थ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बच्चों की हत्या कर दंपती के आत्महत्या करने की संभावना है. फंदे से लटक रहे बासु के हाथ बंधे होने के संबंध में पुलिस का कहना है कि बासु का हाथ कपड़े के एक टुकड़े से हल्के से बंधा था.
आत्महत्या के समय हाथ ऊपर न उठने देने की मानसिकता को लेकर बासु ने स्वयं अपना बांधा होगा या फिर ललिता ने बांधने में मदद की होगी. हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. पुलिस का कहना है कि बासु के पिता नृपेन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel