30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी :बुलेट के बल पर बैलेट बर्दाश्त नहीं: अशोक

आतंक व हिंसा के बल पर तृणमूल जीतना चाहती है चुनाव सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस बुलेट के बल पर बैलेट हथियाने की फिराक में है, जो कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार आतंक और हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. […]

आतंक व हिंसा के बल पर तृणमूल जीतना चाहती है चुनाव
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस बुलेट के बल पर बैलेट हथियाने की फिराक में है, जो कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार आतंक और हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. यह कहना है माकपा के वरिष्ठ नेता सह सिलीगुड़ी के विधायक-मेयर अशोक भट्टाचार्य का.
चुनाव को लेकर सत्ताधारी राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य भर की जा रही धांधली, ज्यादतियों व खून-खराबे के विरुद्ध कॉमरेड ‘लाल’ हो उठे और शुक्रवार को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव को लेकर राज्य सरकार वाम-कांग्रेस गठबंधन से घबरा रही है. यही वजह है कि चुनाव को लेकर शुरू से ही राज्य भर में आतंक का माहौल तैयार कर रही है.
उनका कहना है कि तृणमूल लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या करके बलपूर्वक चुनाव जीतना चाहती है. माकपा के दार्जिलिंग जिला सचिव जीवेश सरकार ने तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त का काम भी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही है. चुनाव आयुक्त तो केवल मौहरा भर हैं.
केवल चुनाव आयुक्त ही नहीं बल्कि सभी प्रशासनिक अधिकारी व पूरे पुलिस अमले को सत्ताधारी नेता-मंत्री तृणमूल कार्यकर्ता के रुप में इस्तेमाल कर रही है. केवल इसी पंचायत चुनाव में ही नहीं, बल्कि इससे पहले के अन्य सभी चुनावों में भी तृणमूल सरकार का रवैया ऐसा ही देखा गया.
श्री सरकार का कहना है कि राज्य में शांति, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव न हो इसी वजह से केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की मौजूदगी में चुनाव कराने से ममता सरकार घबरा रही है. धरना प्रदर्शन के दौरान माकपा के भूतपूर्व राज्य सभा के सांसद समन पाठक उर्फ सूरज, माकपा के वरिष्ठ नेता मुंशी नुरुल इस्लाम, जय चक्रवर्ती समेत अन्य वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक भी शिरकत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें