मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के अन्य इलाकों में भले ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी हो लेकिन माल ब्लॉक के राजाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत खुलनाई गांव के निवासियों में कोई उत्साह नहीं है. वजह, इन ग्रामीणों का अस्तित्व ही आज संकट में है. खुलनाई नदी के कटाव में इन लोगों की आवासीय जमीन भी खत्म होने के कगार पर है.
उल्लेखनीय है कि जाड़े में भले ही यह नदी सूख जाती है, लेकिन बरसात में भयावह रूप ले लेती है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई साल से नदी किनारे की जमीन को निगल रही है. यहां तक कि अब आवासीय जमीन पर भी खतरा मंडराने लगा है. पिछले कुछ सालों में इलाके की कई बीघा कृषि जमीन इस नदी निगल चुकी है. अब तो बारी आवासीय जमीन की है. यदि ऐसा हुआ तो इन ग्रामीणों को सर छिपाने के लिये अन्यत्र शरण लेनी पड़ सकती है.स्थानीय निवासी कमल भट्टाचार्य, दिनेश राय और जोगेश्वर राय ने बताया कि उन्होंने कई साल से स्थानीय पंचायत प्रधान को इसकी जानकारी दी है. लेकिन हर बार बरसात के पहले कटाव के प्रतिरोध के लिये कदम उठाये जाने का आश्वासन मिलता है. लेकिन कोई ठोस काम आज तक नहीं हुआ. यही वजह है कि भाजपा ने इस बार इस कटाव को ही चुनावी मुद्दा बनाया है. हालांकि ग्रामीणों में वैसा कुछ उत्साह दिखायी नहीं दे रहा है. राज्य सरकार ने चापाडांगा और तीस्ता नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से दो बांधों का निर्माण कराया है. खुलनाई के कटाव की रोकथाम के लिये भी जल्द ही कदम उठाया जायेगा.