18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के बागी प्रत्याशी के घर पर बम-गोली से हमला

दिनहाटा : तृणमूल युवा कांग्रेस के एक निर्दलीय रूप में लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम व गोली से हमला करने के अलावा बाइक क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह घटना दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के विलेज दो नंबर ग्राम पंचायत के आमबाड़ी इलाके में घटी है. […]

दिनहाटा : तृणमूल युवा कांग्रेस के एक निर्दलीय रूप में लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम व गोली से हमला करने के अलावा बाइक क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह घटना दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के विलेज दो नंबर ग्राम पंचायत के आमबाड़ी इलाके में घटी है.

उल्लेखनीय है कि विलेज दो नंबर जीपी अंतर्गत 7/267 नंबर बूथ तृणमूल युवा के पक्ष से ननीगोपाल बर्मन ने नामांकन जमा दिया था. लेकिन आखिरी वक्त में उस सीट से तृणमूल के प्रत्याशी संतोष बर्मन को तृणमूल का चुनाव चिह्न आवंटित होने से ननीगोपाल निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. उसके बाद ही उन पर कथित रूप से तृणमूल समर्थकों ने हमला किया है.

उधर, तृणमूल का चिह्न आवंटित किये जाने के बाद छह प्रत्याशी तृणमूल युवा में शामिल हो गये. इस तरह से दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के मातालहाट ग्राम पंचायत लगभग युवा तृणमूल के कब्जे में चली गयी. इसको लेकर गुरुवार को तृणमूल युवा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया.
तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के संयोजक नारायण शर्मा ने बताया कि तृणमूल के प्रत्याशी संतोष बर्मन के नेतृत्व में आमबाड़ी इलाके में उनके कार्यकर्ताओं के घरों पर बम व गोलियों से हमले किये जा रहे हैं. इन घटनाओं का वह निंदा करते हैं. इस बारे में संगठन के जिला महासचिव निशीथ प्रामाणिक को अवगत कराया गया है. उन्होंने इसके लिये जरूरी कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया है. वहीं, विलेज दो नंबर ग्राम पंचायत तृणमूल के अध्यक्ष कनक सिंह ने इस तरह के हमलों से इंकार किया है. उस घटना के साथ उनके दल का कोई कार्यकर्ता जुड़ा नहीं है.
वहीं, छह अधिकृत प्रत्याशियों को तृणमूल का चुनाव चिह्न मिलने से तृणमूल युवा की ताकत बढ़ गयी है. इस संबंध में युवा तृणमूल की ओर से निकाली गयी विजय रैली का नेतृत्व नारायण शर्मा, अजय राय, आननंद बर्मन और रफिक हुसैन ने दिया. नारायण शर्मा ने बताया कि मातालहाट जीपी की 18 सीटों में से 4 सीट पहले से ही संगठन के कब्जे में थी.
बाद में और छह प्रत्याशियों के युवा तृणमूल में शामिल होने से दस सीट पर हमारा निर्विरोध चुना जाना तय है. नारायण शर्मा और आनंद बर्मन ने बताया कि बाकी आठ में से सात सीट पर तृणमूल युवा और तृणमूल के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. जबकि एक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.
भाजपा प्रत्याशी व समर्थक के घरों पर हमला
कूचबिहार : बुधवार रात दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक की विलेज दो नंबर ग्राम पंचायत के आमबाड़ी इलाके में भाजपा के ग्राम पंचायत प्रत्याशी और समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ से उत्तेजना फैल गयी. आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी रूमकी बर्मन और भाजपा कार्यकर्ता रवींद्रनाथ बर्मन के घर में तृणमूल के लोगों ने तोड़फोड़ की. कहा गया है कि मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों ने हमला किया. रूमकी बर्मन के पति दिलीप कुमार बर्मन ने कहा कि रात करीब 11.30 बजे सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों ने उनके घर पर हमला बोला. घर के टीन पर लाठी से वार किया गया. इसके अलावा घर में रखी कुरसी-मेज को तोड़ दिया गया. रवींद्रनाथ बर्मन के घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया गया. उन्होंने घर में रखे रुपये और कपड़े लूट लिये जाने का भी आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें