19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिरामपुर के तृणमूल नेता सोना पाल पार्टी से निष्कासित

बालुरघाट : पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दक्षिण दिनाजपुर के तृणमूल कांग्रेस नेता शुभाशिष पाल उर्फ सोना पाल को निष्कासित कर दिया गया है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष विप्लव मित्र ने बालुरघाट की सांसद अर्पिता घोष के साथ संवाददाता सम्मेलन करके यह घोषणा की. उन्होंने […]

बालुरघाट : पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दक्षिण दिनाजपुर के तृणमूल कांग्रेस नेता शुभाशिष पाल उर्फ सोना पाल को निष्कासित कर दिया गया है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष विप्लव मित्र ने बालुरघाट की सांसद अर्पिता घोष के साथ संवाददाता सम्मेलन करके यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि शुभाशिष को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
अब पंचायत चुनाव में चंद दिन ही बचे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर उभरी गुटबाजी रोकने के लिए कड़ा संदेश देने के वास्ते यह कदम उठाया गया है. विप्लव मित्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो लोग पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं, पार्टी प्रत्याशी की जगह दूसरे को समर्थन दे रहे हैं, उन्हें माफ नहीं किया जायेगा.उल्लेखनीय है कि शुभाशिष पाल बीते चुनाव में हरिरामपुर से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे.
इसके बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी का कार्याध्यक्ष बनाया गया था. जिला परिषद अध्यक्ष से टकराव के चलते पार्टी में उनकी पकड़ ढीली पड़ने लगी. यहां तक कि उन्हें उस समय पार्टी से निकाल भी दिया गया था. बाद में वह अभिषेक बनर्जी के कहने पर दोबारा पार्टी में लिये गये. इस बार के पंचायत चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया.
टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी मां और अपने बड़े भाई को राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर खड़ा कर दिया. हरिरामपुर में वह कांग्रेस के लिए प्रचार भी कर रहे थे. इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें मंगलवार को निष्कासित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें