Advertisement
लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़
सिलीगुड़ी : बीफ बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की वजह से सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके में रविवार को दिनभर तनाव रहा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस पर भी हमला किया. स्थिति को काबू में करने के लिए रैफ के जवानों को […]
सिलीगुड़ी : बीफ बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की वजह से सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके में रविवार को दिनभर तनाव रहा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस पर भी हमला किया. स्थिति को काबू में करने के लिए रैफ के जवानों को उतारा गया. विवाद समाप्त करने के लिए प्रधान नगर थाना प्रभारी ने रविवार की शाम दोनों पक्षों के साथ बैठक की.
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के चंपासारी स्थित सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस के सामने के इलाके में लंबे समय से बीफ बिकता आ रहा है. खुले में मवेशी काटकर मांस बेचने के खिलाफ शुरू से ही इलाकाई लोगों का विरोध रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, खुले में बीफ बेचनेवालों ने लोगों के विरोध को देखते हुए निवेदिता रोड से सटे बाघाजतीन इलाके में एक किराये का घर लिया. उस घर में पशुओं को काटकर मांस बेचा जाने लगा. यह जानकारी मिलने के बाद इलाकाई लोग भड़क उठे.
रविवार की सुबह स्थानीय लोगों का एक गुट बीफ बेचनेवाली दुकानों को बंद कराने निकला. किराये के मकान में चल रही अवैध वधशाला पर भी हमला बोला. इसी क्रम में मांस बेचने के पक्षधरों के साथ विरोधियों का भारी विवाद हो गया. हाथापाई शुरू हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रधान नगर थाने से करीब छह वैन पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया, लेकिन स्थिति पुलिस के संभाल में नहीं आयी. उल्टा भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी.
इसके बाद रैफ के जवानों को उतारा गया. करीब आधे घंटे की रैफ की गश्त के बाद स्थिति नियंत्रित हुयी. रविवार को पूरे दिन चंपासारी इलाका छावनी में तब्दील रहा. शाम के सात बजे प्रधान नगर थाने में दोनों पक्षों के साथ पुलिस ने बैठक की. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में वधशाला चलायी जा रही थी, वह स्थानीय निवासी एग्नेसिस कुजूर का है.
रविवार की सुबह विवाद देखकर वह इलाके से निकल गया. पुलिस ने उसके दामाद चंचल लकड़ा को हिरासत में लिया है. इलाकाई लोगों का कहना है कि इस घर से बीफ फास्ट फूड की दुकानों में भी सप्लाई किया जाता था. इसी वजह से इलाकाई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी की बात को स्वीकार नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement