19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता जेल में, मां भी है लापता

रायगंज : पिता जेल में है. मां पहले ही कहीं चली गयी है. अपना मकान भी नहीं है. जिससे चार असहाय बच्चे दर-दर भटक रहे हैं. मासुम मोहम्मद अपने तीन छोटे भाइयों के साथ कभी रास्ते के किनारे, कभी यात्री पतीक्षालय में तो कभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में भूखे पेट दिन गुजार रहा है. स्थानीय […]

रायगंज : पिता जेल में है. मां पहले ही कहीं चली गयी है. अपना मकान भी नहीं है. जिससे चार असहाय बच्चे दर-दर भटक रहे हैं. मासुम मोहम्मद अपने तीन छोटे भाइयों के साथ कभी रास्ते के किनारे, कभी यात्री पतीक्षालय में तो कभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में भूखे पेट दिन गुजार रहा है.
स्थानीय लोगों ने ही इन चार बेघर बच्चों की जानकारी रायगंज थाना को दी गयी. इनको मुसीबत से बचाने के लिए पुलिस थाने ले गयी. रायगंज थाना के सुभाषगंज काटाबाड़ी इलाके का निवासी गुलाम रहमान अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ गांव में एक किराये के मकान में रहता था. कुछ महीने पहले उसकी पत्नी घर छोड़कर कही चली गयी. लगभग सात दिनों पहले गुलाम रहमान किसी अपराधिक घटना में जेल चला गया.
पिता कैदी और मां भी छोड़कर जा चुकी है. ऐसे में मकान मालिक ने चारों बच्चों को घर से निकाल दिया. इसके बाद से मासुम मोहम्मद अपने तीन छोटे भाइयों के साथ दर-दर भटक रहा है. कभी कुछ भीख मिल भी जाये तो उससे पेट नहीं भरता है. आसपास के लोग कभी कभार थोड़ा बहुत खाना दे देते है. रायगंज के सोहारइ मोड़ इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे यात्री प्रतीक्षालय में चार मासूम बच्चों को देखकर इलाकावासियों ने रायगंज थाने में इसकी सूचना दी. रायगंज थाना पुलिस आकर चारों को थाने ले गयी. शायद अब उन्हें भरपेट भोजन व रहने की जगह मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें