Advertisement
चुनाव मैदान में ननद और भाभी आमने-सामने
हेमताबाद : पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के नाते-रिश्तेदार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह यह चुनाव एक अलग अंदाज से मतदाताओं में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इसी तरह की एक लड़ाई उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद ब्लॉक अंतर्गत कासिमपुर बूथ सीट पर देखी जा रही है. इस सीट […]
हेमताबाद : पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के नाते-रिश्तेदार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह यह चुनाव एक अलग अंदाज से मतदाताओं में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इसी तरह की एक लड़ाई उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद ब्लॉक अंतर्गत कासिमपुर बूथ सीट पर देखी जा रही है. इस सीट से भाजपा के टिकट पर सुजाता हालदार और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर गीता हालदार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.
इस वजह से ननद और भाभी के बीच का राजनैतिक मुकाबला रोचक बन गया है. भाजपा की प्रत्याशी सुजाता हालदार ने बताया कि वह भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं. गांव में चुनाव प्रचार का काम चल रहा है और उन्हें जनसमर्थन भी मिल रहा है. उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है. वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी गीता हालदार मंडल का कहना है कि इस बूथ में तृणमूल कांग्रेस का प्रभाव है. राज्य सरकार के विकासमूलक काम-काज को लेकर वे और उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
उन्हें भी अपनी जीत के प्रति पूरा भरोसा है. एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बावजूद दोनों प्रत्ययाशियों का कहना है कि चुनावी लड़ाई में दोनों ही एक दूसरे को मात देने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन यह लड़ाई केवल चुनावी मैदान तक ही सीमित है. इसका प्रभाव उनके पारिवारिक रिश्ते पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement