Advertisement
स्वच्छ भारत अभियान ने तोड़ा दम, निर्मल बांग्ला मिशन की भी निकली हवा
सिलीगुड़ी : व्यापारिक दृष्टिकोण से सिलीगुड़ी शहर एक बिजनस हब तो है ही साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी इसकी एक अलग पहचान है. लेकिन दिन प्रतिदिन शहर की बढ़ती जनसंख्या व इससे होने वाले प्रदूषण एक बड़ा चिंता का विषय है. यहां आपको बता दें कि प्रदूषण कवल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं […]
सिलीगुड़ी : व्यापारिक दृष्टिकोण से सिलीगुड़ी शहर एक बिजनस हब तो है ही साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी इसकी एक अलग पहचान है. लेकिन दिन प्रतिदिन शहर की बढ़ती जनसंख्या व इससे होने वाले प्रदूषण एक बड़ा चिंता का विषय है. यहां आपको बता दें कि प्रदूषण कवल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से नहीं हो रही है,बल्कि और भी कई कारणों से शहर प्रदूषित हो रहा है.
सबसे ज्यादा प्रदूषण खुले में शौच के कारण हो रहा है. पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. इसके तहत शौचालय बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जबकि राज्य सरकार की ओर से भी निर्मल बांग्ला मिशन चल रहा है. सभी घरों में शौचालय बनाने के दावे किये जा रहा है. जबकि लगता है सिलीगुड़ी शहर में इन दावों की हवा निकल गयी है.शहर में खासकर महानंदा नदी में खुले में शौच करने की आदत पहले की तरह ही जस की तस है.इसके अलवा शहर में और भी कई स्थानों पर लोगों में खुले में शौच की प्रवणता देखी जा सकती है.
कुछ ऐसा ही हाल शहर के बीचों बीच वेनस मोड़ से विधान मार्केट जाने वाली सड़क के किनारे निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स का है.
आरोप है कि उस इलाके में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है. जिस कारण राहगीर से लेकर आसपास के कई दुकानदार तथा रिक्शा चालक वहीं पर शौच करना आरंभ कर देते हैं. इससे फैलने वाली दुर्गंध से परेशान होकर लोगों को कपड़े से मुंह ढक कर रास्ता पार करना पड़ता है. इस संबंध में सुकांतो साहा नामक एक ऑटो चालक ने बताया कि किसी जमाने में उस इलाके में एक सुलभ शौचालय हुआ करता था. बदलते समय के साथ उस इलाके में बड़ी इमारतें खड़ी हो गयी है. सिर्फ इतना ही नहीं जब वे उस इलाके में शौच करने वाले व्यक्ति को रोकने का प्रयास करते है तो वह उल्टा उन्हें धमकी दी जाती है. उनका कहाना है कि उनका पेशा ऑटों चलाना है. जब बाहर से आये पर्यटकों की नजर इस प्रकार के कारनामों पर पड़ती है तो वे इसका उपहास करते हैं. यह सिलीगुड़ी के पर्यटन के लिए भी काफी नुकसान वाला है.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उस इलाके में एक सुलभ शौचालय की आवश्यकता है. जिससे कि इस प्रकार के प्रदूषण पर रोक लगायी जा सकती है. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने बतया कि खुले में शौच करने को लेकर पहले तो लोगों को खुद जागरुक होना पड़ेगा. इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर सभी वार्डों में शौचालय बनाए जा रहे है. रही बात सुलभ शौचालय बनाने की तो अगर शहर के लोग उनका साथ देंगे तो नगर निगम भी उन्हें सहयोग करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement