31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम परिसर में ही पनप रहा है डेंगू का लार्वा

सिलीगुड़ी : पूरे शहर में डेंगू से लोगों को राहत दिलाने का ढिंडोरा पिटने वाले खुद अपने ही घर को साफ रखने में असफल हुए हैं. कहने का मतलब है नगर निगम अपने ही परिसर में साफ सफाई कराने में विफल है. आरोप है कि नगर निगम परिसर में पड़े पुराने टायरों में पानी जमा […]

सिलीगुड़ी : पूरे शहर में डेंगू से लोगों को राहत दिलाने का ढिंडोरा पिटने वाले खुद अपने ही घर को साफ रखने में असफल हुए हैं. कहने का मतलब है नगर निगम अपने ही परिसर में साफ सफाई कराने में विफल है. आरोप है कि नगर निगम परिसर में पड़े पुराने टायरों में पानी जमा पड़ा है और यहीं से मच्छर पनप रहे हैं. लेकिन किसी का भी ध्यान उस ओर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डेंगू ने सिलीगुड़ी शहर पर जम कर कहर बरसाया था. आलम इस कदर था कि अस्पताल में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इससे सबक लेकर नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने 2018-19 वित्तीय वर्ष के बजट में शहर में सफाई के लिए कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी रखा था. इसके अलावा डेंगू प्रभावित इलाकों में खास निगरानी के लिए नगर निगम की ओर से ड्रोन उड़ाने की भी योजना बनायी जा रही है. मगर सोमवार को नगर निगम परिसर से जो नजारा उठ कर सामने आया है,वह इन सभी योजनाओं पर पानी फेरता नजर आ रहा है.
देखा गया कि नगर निगम परिसर के एक कोने में रखे टायरों में बरसात का पानी जमा है. साथ ही उस पानी में मच्छरों का लार्वा भी पनप रहा है. इस पर नगर निगम के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ा. कुछ लोगों ने बताया कि इस प्रकार के लापरवाह लोग अपने घर को छोड़ कर पूरे शहर के मच्छरों को मारने चले हैं. सवाल यह भी है कि हर रोज नगर निगम के मेयर से लेकर,चेयरमैन,डिप्टी मेयर तथा मेयर परिषद के सदस्य नगर निगम परिसर में आना जाना करते है,क्या वे इस घटना को जान कर भी अंजान बन रहे हैं.
इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो ने बताया कि वे इस घटना से अंजान हैं. हो सकता है कि पिछले दिनों बारिश के वजह से ही इन टायरों में पानी जम गया हो. लेकिन वे आज ही इस मामले पर कदम उठायेंगे. इसके अलावा उन्होंने इस प्रकार के मामलों पर खास निगरानी रखने का भी आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें