18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बंगाल में काल वैशाखी का कहर, बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए घर

जलपाईगुड़ी : गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार ब्लॉक में आंधी और ओलावृष्टि ने करीब छह सौ हेक्टेयर में लगी फसलों को तबाह कर दिया. बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर काल वैशाखी का कहर टूटा. उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश […]

जलपाईगुड़ी : गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार ब्लॉक में आंधी और ओलावृष्टि ने करीब छह सौ हेक्टेयर में लगी फसलों को तबाह कर दिया. बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर काल वैशाखी का कहर टूटा. उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जबकि जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में जमकर ओलावृष्टि हुई. शुक्रवार की सुबह केवल आधे घंटे की ओलावृष्टि में जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के दक्षिण बेरुबाड़ी और बारोपेटिया नतूनबस इलाकों में करीब तीन सौ हेक्टेयर से अधिक जमीन में लगी फसलें तबाह हुई हैं. इनमें मुख्य रूप से पाट, टमाटर, कच्ची मिर्च, कुम्हड़ा और बरबटी की फसल क्षतिग्रस्त हुई हैं.
प्रभावित इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण बेरुबाड़ी में 203 हेक्टेयर और बारोपेटिया नतूनबस इलाके की 100 हेक्टेयर जमीन में लगी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं. यह जानकारी देते हुए जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की बीडीओ तापसी साहा ने बताया कि अभी भी नुकसान की पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है. नुकसान का आकलन चल रहा है. वहीं, तीस्ता कछार के बारोपेटिया नतूनबस इलाके में काफी तादाद में घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. बीडीओ तापसी साहा और कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित दक्षिण बेरुबाड़ी के प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
सुबह साढ़े छह बजे के करीब आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरु हुई. मानिकगंज, गौरांग बाजार, बुड़ीरजोत, सातकुड़ा, नलजवापाड़ा में फसलों के नुकसान की खबरें हैं. खेतों में ओले की 3-4 इंच मोटी पर्त जमा हो गयी थी. बुड़ीरजोत के प्रभावित किसान बादल राय और छहखड़ियापाड़ा के किसान दयानंद राय ने बताया कि ओलावृष्टि से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के उपप्रधान संजीव राय ने बताया कि पिछले साल आयी बाढ़ का मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला है. उस पर ओलावृष्टि ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
दिनहाटा. शुक्रवार सुबह हुए आंधी-तूफान व ओलावृष्टि में दिनहाटा में लगभग 12 करोड़ की फसल बर्बाद हो गयी है. दिनहाटा 1 व 2 नंबर ब्लॉक में खेती के साथ मकानों को नुकसान पहुंचा है. ब्लॉक कृषि अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर दोनों ब्लॉक में 20 हजार हेक्टेयर जमीन के फसल नुकसान का पता चला है. कृषि अधिकारी डॉ प्रबोध मंडल ने बताया कि कुछ ही घंटों के तूफान व ओलावृष्टि से खेतों के फसल व लोगों के घर का टीना खराब हो गया है. विभाग के अधिकारियों ने सुबह से ब्लॉक के विभिन्न क्षतिग्रस्त इलाकों का मुआयना किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार से किसानों को सहयोग भी किया.
गयेरकाटा व हलदीबाड़ी चाय बागान के पत्ते हुए बर्बाद
बानरहाट. शुक्रवार की सुबह की ओलावृष्टि में धूपगुड़ी ब्लॉक के सांकोआझोड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में भी भारी नुकसान हुआ है. सुबह करीब 20 मिनट की ओलावृष्टि में ग्राम पंचायत के खासतौर पर आंगराभासा, तालतला और प्रधानपाड़ा इलाकों की फसलों और घरों को क्षति पहुंची है. ज्यादातर नुकसान कुम्हड़ा, झिंगा, बैंगन, भिंडी और मक्का की फसलों की हुई है. इनके अलावा गयेरकाटा और हलदीबाड़ी चाय बागानों में हुई ओलावृष्टि से चाय के पौधों की कोपलें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
सांकोआझोड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के तालतला निवासी श्रीपर्णा मंडल ने बताया कि ओलावृष्टि से उनके घर के टिन में छेद हो गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावित इलाके का किसी भी पंचायत सदस्य ने मुआयना नहीं किया. वह असहाय बने हुए हैं. अपनी बेटी को लेकर कहां जायें यह उनके लिये समस्या है. उधर, धूपगुड़ी ब्लॉक के सालबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के तहत चामटीमुखी, फटकटारी, दक्षिण नूनखावा डांगा, भाटियापाड़ा जैसे इलाकों में कुम्हड़ा और इस्कोस की फसलों को क्षति पहुंची है.
शुक्रवार को ब्लॉक के उप कृषि अधिकारी देवाशीष सरदार ने इलाके का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित किसानों से बात की. बाद में उन्होंने बताया कि धूपगुड़ी ब्लॉक में कृषि योग्य काफी जमीन की फसलें तबाह हुई हैं. प्रशासन की ओर से उनका आकलन किया जा रहा है. प्रभावित किसानों को मुआवजा देने को लेकर सोच विचार चल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel