Advertisement
विद्यार्थियों ने भी खोला मोर्चा एशियन हाइवे किया जाम
रात को परिसर में घुस कर छात्रों पर हमला दूसरे दिन भी आंदोलन जारी, प्रशासनिक भवन का किया घेराव वाइस चांसलर ने दिया सीसीटीवी लगाने का आश्वासन सिलीगुड़ी. बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले चार दिनों से विश्वविद्यालय में अराजकता […]
रात को परिसर में घुस कर छात्रों पर हमला
दूसरे दिन भी आंदोलन जारी, प्रशासनिक भवन का किया घेराव
वाइस चांसलर ने दिया सीसीटीवी लगाने का आश्वासन
सिलीगुड़ी. बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले चार दिनों से विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल है. बुधवार देर रात को भी छात्रों ने एशियन हाइवे को जाम कर दिया था. उसके बाद आज बृहस्पतिवार को भी भारी लोगों के लगातार हमले के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी रहा.
हांलाकि उत्तरबंग विवि के वाइस चांसलर सुविरेश भट्टाचार्य ने जल्द मामला सुलझाने का आश्वासन दिया है.विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश की समस्या काफी पुरानी है. इस बात को लेकर कई बार यहां हंगामा हो चुका है. बीते सोमवार को भी इस बात को लेकर विश्वविद्यालय का माहौल गरम हो गया.
यहां प्रमीयर लीग शुरू होने वाला है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए विवि के छात्र तैयारी में जुटे हैं. सोमवार की सुबह भी विवि के छात्र खिलाड़ी अभ्यास में जुटे थे. उसी समय कुछ बाहरी युवकों के साथ इनका विवाद हो गया. आरोप है कि बाहरी बदमाशों ने छात्रों के साथ मारपीट की.
इसके बाद से ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग पर आंदोलन शुरू किया गया. इस घटना के एक दिन बाद ही फिर से विवि के छात्रों पर हमला हो गया. आरोप है कि बुधवार की देर रात बदमाशों ने घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की. इसके खिलाफ छात्रों ने रात को ही विश्वविद्यालय के सामने से गुजरने वाली एशियन हाइवे महासड़क को जाम कर विरोध जताया.
गुरूवार की सुबह से ही छात्र इन घटनाओं के खिलाफ विवि के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. छात्रों के इस आंदोलन की वजह से पिछले करीब चार दिनों से विवि में पढ़ाई बाधित है. आज के आंदोलन की वजह से विवि के प्रशासनिक भवन के कार्य में भी परेशानी हुयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement