Advertisement
तेभागा एक्सप्रेस से हटेंगे एसी कोच, रेलवे के इस निर्णय से लोगों में रोष
एक बार फिर से जोरदार आंदोलन की धमकी बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला सदर बालुरघाट स्टेशन से सप्ताह में 6 दिन कोलकाता के लिए लिए 8 डिब्बों के साथ तेभागा एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. अब इस ट्रेन से रेलवे प्रबंधन ने एसी कोच हटाने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस मनमाने रवैये से जिलावासी […]
एक बार फिर से जोरदार आंदोलन की धमकी
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला सदर बालुरघाट स्टेशन से सप्ताह में 6 दिन कोलकाता के लिए लिए 8 डिब्बों के साथ तेभागा एक्सप्रेस ट्रेन चलती है.
अब इस ट्रेन से रेलवे प्रबंधन ने एसी कोच हटाने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस मनमाने रवैये से जिलावासी काफी नाराज हैं. हालांकि इस तरह की बातें पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है. खासकर गर्मी के मौसम में एसी कोच की काफी मांग उठ रही है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के डेली पैसेंजरों ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे बालुरघाट से यह ट्रेन खुलती है.
दिन के तीन बजे चितपुर स्टेशन पर पहुंचती है. वापसी में चितपुर स्टेशन से यह ट्रेन दिन के 12.50 में खुलती है और रात के 10.30 बजे बालुरघाट पहुंचती है. सफर दिन का ही होता है, इसलिए यात्रियों को गर्मी में दिक्कतें ज्यादा होती है. लम्बे समय से मांग करने के बाद 2017 के मई महीने में तेभागा एक्सप्रेस में एसी कोच को लगाया गया था. तीन महीने के लिए प्रयोगात्मक रूप से इस चलाया गया.
कोच में यात्रियों की संख्या काफी होती है. उसके बाद भी नुकसान का बहाना बनाकर रेलवे एसी कोच हटाने का निर्णय लिया. रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन के बाद 31 जुलाई से 1 अगस्त 2017 तक बंद रहने के बाद अगस्त से नवंबर तक तीन महीने के लिए फिर से एसी कोच को जोड़ा गया. यह व्यवस्था अबतक कायम थी.
लेकिन इसे फिर से हटाने की बात बतायी गयी है. रेलवे विभाग का कहना है कि रेक प्वॉइंट नहीं रहने के कारण समस्या हो रही है. जुलाइ से समस्या का समाधान हो जायेगा. इधर जिला वासियों में मामले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है. जिले के रेलयात्रियों का कहना है कि यदि रेलवे ने अपना निर्णय नहीं बदला तो एकबार फिर से जोरदार आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement