11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पहुंची भारत-बांग्लादेश साइकिल रैली

सुकना में सैन्य अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत सुकना. भारत और बांग्लादेश के सेना की ओर से निकाली गयी संयुक्त साइकिल रैली 19 मार्च को सिलीगुड़ी पहुंच गयी. यहां से आज मंगलवार को सैन्य मुख्यालय सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर पहुंचने पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल पीएम. बाली ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा अगले […]

सुकना में सैन्य अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
सुकना. भारत और बांग्लादेश के सेना की ओर से निकाली गयी संयुक्त साइकिल रैली 19 मार्च को सिलीगुड़ी पहुंच गयी. यहां से आज मंगलवार को सैन्य मुख्यालय सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर पहुंचने पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल पीएम. बाली ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा अगले गंतव्य बिन्नागुड़ी की ओर प्रस्थान करने के लिए हरी झंडी दिखाकर विदा किया. इस मौके पर सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
सेना की ओर से बताया गया है कि इस साहसिक अभियान का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच भाईचारा एवं आपसी सहयोग के साथ-साथ टीम भावना, साहसिक कौशल, बहादुरी और 1971 मे हुये भारत-बांग्लादेश युद्ध के बारे में अवगत कराना है. इससे पूर्व 10 मार्च को भारतीय टीम के बांग्लादेश के जेस्सोर शहर पहुंचने पर बांग्लादेशी सेना ने इनका भव्य स्वागत किया था. इस अभियान के दौरान साइकिल टीम द्वारा 1971 युद्ध के ऐतिहासिक स्थानों का दौरा किया गया. इससे दोनों देशों की सेना के बीच सहयोग और सहभागिता बढ़ी है.
इस संबंध में सेना की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि मुख्यालय पूर्वी कमान एवम त्रिशक्ति कोर द्वारा दूसरा संयुक्त भारत-बांग्लादेश साइकिल रैली की जा रही है. 12 मार्च से 26 मार्च 1के बीच यह रैली कई क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरूआत 12 मार्च को जेस्सोर (बांग्लादेश) से की गयी. रैली बेनापोल एवं पेट्रापोल चौकियों से 1203 किलोमीटर दूरी तय करते हुये जेस्सोर, कोलकाता, बर्दवान, बेरहामपुर, मालदा, रायगंज, सिलीगुड़ी पहुंची. अब यह रैली बिन्नागुड़ी, कूचबिहार होते हुए बांग्लादेश के रंगपुर पहुंचेगी. वहीं इसका समापन होगा. इससे पहले 19 मार्च को रैली सिलीगुड़ी पहुंची. इस संयुक्त अभियान में दोनो देशों के 15-15 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
भारतीय सेना की टीम का नेतृत्व ले. कर्नल गोपेंश्वर सापम कर रहे है. इस टीम में सात अधिकारी, एक सरदार एवं सात जवान शामिल हैं. बांग्लादेश टीम का नेतृत्व मेजर एच. एम. सेलिमुजम्मन कर रहे हैं. इसमें सात अधिकारी, एक वारेंट अधिकारी और सात सैनिक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें