23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की रफ्तार ने ली तीन की जान

सिलीगुड़ी : होली के मद्देनजर गुरुवार और शुक्रवार हादसों का दिन रहा. कॉकटेल की रफ्तार ने कई लोगों की जान ले ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के फांसीदेवा थाना इलाके में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर […]

सिलीगुड़ी : होली के मद्देनजर गुरुवार और शुक्रवार हादसों का दिन रहा. कॉकटेल की रफ्तार ने कई लोगों की जान ले ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के फांसीदेवा थाना इलाके में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार विकी सिंह, कुशल सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. वही, अन्य एक युवक की मौत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार विकी सिंह व कुशल सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों जन बाइक पर अन्य एक साथी के साथ सवार थे. तीसरे साथी की मौत उत्तर बंगाल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं अन्य दो युवकों की मौत सड़क हादसे में फूलबाड़ी इलाके में हुई. इसके अलावा आज शुक्रवार को सिलीगुड़ी शहर में भी की कई जगहों पर सड़क हादसे हुए. इस सड़क हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की पुष्टि हुई है. बागडोगरा इलाके में सेना की गाड़ी और एक स्कॉर्पियों के बीच भिडंत हुयी है. दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हांलाकि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
शुक्रवार को पूरा सिलीगुड़ी होली के रंग में रंगीन था. हर वर्ग के लोग होली के गानों पर थिरक रहे थे. शहर में शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी. आज पूरे सिलीगुड़ी महकमा में में पुलिस की पिकेटिंग काफी जोरदार थी. शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों के साथ ही हर गली मोहल्लों के चौराहों पर पुलिस कर्मियों तथा सिविक वोलेन्टियरों को तैनात देखा गया. इसके अलावा शहर के वेनस मोड़, चम्पासरी मोड़, एयरव्यू मोड़, पानीटंकी मोड़, एनटीएस मोड़, एनजेपी के नेताजी मोड़ जैसे इलाकों में काफी जोरदार पुलिस पिकेटिंग थी. पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कदम उठाते देखा गया.
इसी के साथ होली महोत्सव पर कोई भी व्यक्ति शराब पीकर किसी दुर्घटना का शिकार ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी ब्रेथ एनलाइजर मशीन के साथ तैनात थे. शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. पूरे महकमा में 50 से भी अधिक लोगों का चालान काटा गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये सफेद पोशाक में भी पुलिस कर्मियों को काम पर लगाया गया था. जो मनचलों तथा शराबियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए थे.
वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी संलग्न बागडोगरा तथा माटीगाढ़ा इलाके में भी ऐसा ही अभियान चलाया गया. बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड की ओर से बिहार मोड़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ट्रैफिक ओसी अमिताभ घोष ने बताया कि आज के अभियान में खास कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर जुर्मान लगाया गया है.उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान का खास उद्देश्य लोगों की सुरक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें