नगर निगम के पानी से भरा जाता था जार
Advertisement
अवैध पानी फैक्ट्री का भंडाफोड़
नगर निगम के पानी से भरा जाता था जार छापेमारी का बाद हुआ खुलासा, सील किया गया सिलीगुड़ी : पेजयल चोरी के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है. निगम के पाइप लाइन से पेयजल की चोरी करना आम बात हो गयी है. शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह का अवैध कारोबार […]
छापेमारी का बाद हुआ खुलासा, सील किया गया
सिलीगुड़ी : पेजयल चोरी के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है. निगम के पाइप लाइन से पेयजल की चोरी करना आम बात हो गयी है. शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है. बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम ने ऐसी एक कंपनी का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि कंपनी निगम के पाइप लाइन का पानी जार में भरकर ग्राहक को मुहैया कराती है.
शिकायतों के आधार पर बुधवार सुबह नगर निगम लोक स्वास्थ यांत्रिकी (पीएचइ) विभाग के साथ मिल कर तीन नंबर वार्ड स्थित प्रधान नगर स्थित एक पानी पैकेजिंग फैक्ट्री में आभियान चलाया. नगर निगम तथा पीएचइ के अधिकारियों ने उस फैक्ट्री को सील कर दिया. वहां से जल के नमूने को संग्रह कर जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है.
डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने बताया कि उनके पास ये जानकारी थी कि संतोष जयसवाल पिछले कई महीने से प्रधान नगर इलाके में पानी का गैरकानूनी व्यापार चला रहा है. वह निगम के पाइप लाइन से पेयजल चोरी कर जार में भरकर बिक्री किया करता था. अभियान चला कर उस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. उन्होनें आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ नगर निगम की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement