20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी भावी प्रधानमंत्री : अभिषेक

किया एलान. बदल जायेगा दिल्ली का सिंहासन, उस पर बंगाल का ही होगा कब्जा 10 लाख के सूटवाले गरीबों के हमदर्द नहीं मुकुल राय को भी जमकर सुनायी खरी-खोटी सिलीगुड़ी : युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सांसद अभिषेक बनर्जी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया है. वह कंचनजंगा […]

किया एलान. बदल जायेगा दिल्ली का सिंहासन, उस पर बंगाल का ही होगा कब्जा

10 लाख के सूटवाले गरीबों के हमदर्द नहीं
मुकुल राय को भी जमकर सुनायी खरी-खोटी
सिलीगुड़ी : युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सांसद अभिषेक बनर्जी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया है. वह कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित तृणमूल के युवा और छात्र कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली का सिंहासन बदलेगा और इस पर बंगाल का ही कब्जा होगा. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भी ममता बनर्जी के गुणों का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के कद का देश में दूसरा कोई मुख्यमंत्री या राजनेता नहीं है. उन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि कन्याश्री योजना की वजह से नीदरलैंड में भी अपना परचम लहराया है. दस लाख का सूट पहनने वाले गरीबों का दर्द नहीं समझते हैं.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और अब एफआरडीआई बिल पूरी तरह से भाजपा की जनविरोधी नीति है. एफआरडीआई बिल लाकर भाजपा चिटफंड को बढ़ावा दे रही है. लोग अपना कमाया धन बैंक में नहीं तो क्या चिटफंट में रखेगें. पिछले छह वर्षों में ममता बनर्जी ने जो विकास कार्य बंगाल में किया हैं, उसका कतरा भर काम भाजपा के राज्यों में नहीं हुआ है.
सौरभ ने कहा मां : अलीपुरद्वार के विधायक तथा एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी को मां कहकर संबोधित किया. अपने संबोधन में तृणमूल व सरकार का बखान करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरे देश की भी मां बताया. इसके अतिरिक्त छात्र-युवा कार्यशाला के मंच पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री सह कूचबिहार के तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष, पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव, आदिवासी कल्याण मंत्री जेम्स कुजूर सह अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे.
विरोधी जितना षड्यंत्र रचेंगे तृणमूल उतना ही आगे जायेगी
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी तृणमूल में शिखर पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सभी कार्यकर्ता हैं. नेता का चुनाव एक दिन में नहीं होता है. ममता बनर्जी के निर्देशों का सौ प्रतिशत पालन करना होगा. विरोधी जितना षडयंत्र रचेंंगे, तृणमूल उतनी ही आगे जायेगी. जो पिछले चुनावों में साफ होता जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रदेश तृणमूल अध्यक्ष व सांसद सुब्रत बक्सी ने संक्षिप्त में तृणमूल का पूरा इतिहास युवाओं को बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना पूरी के भगवान जग्गनाथ से की है. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ को चतला-फिरता भगवान माना जाता है. भगवान जग्गनाथ भी मौसी के घर रथ से जाते समय अपने भक्तों से मुलाकात करते हैं. उसी तरह सुश्री बनर्जी भी अपने राज्य के नागरिकों का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर-घर तक जाती हैं.
भाजपा नहीं, विवेकानंद के हिंदूत्व को मानते हैं
भाजपा शासित राज्यों में धर्म के नाम पर हिंसा भड़की है. जबकि हम भगवाधारी हिंदू स्वामी विवेकानंद के हिंदूत्व को मानते है न कि भाजपा के. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म को बेचकर सत्ता में बने रहना चाहती है. भाजपा ने अब तक हिंदू धर्म के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक धर्म के लिए कुछ न कुछ किया है. मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के संबंध में श्री बनर्जी ने कहा कि तृणमूल ने जिसे फेंक दिया भाजपा ने उसे सिर का ताज बना लिया है.उसके सहारे आने वाले चुनाव में जीत की रणनीति बना रही है. जबकि आने वाले चुनाव में विरोधियों की जमानत तक जब्त कराने का दमखम तृणमूल ने बनाया है. दीदी से मुकाबला करने के पहले विरोधियों को तृणमूल के युवा ब्रिगेड से लड़ना होगा. आने पंचायत चुनाव व 2019 के लोक सभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही देश को नई राह देंगी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में सिंगूर आंदोलन जैसी स्थिति राज्य में नहीं हुयी. सिंगूर के किसानों को उनकी जमीन वापस दिलायी गयी. युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराये गये. दार्जिलिंग को सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनाया गया. पहाड़ के नागरिकों की मांग पर विकास के लिए अलग-अलग जाति विकास बोर्ड का गठन किया गया. जबकि भाजपा अच्छे दिन का कहीं पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें