आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप
Advertisement
तृणमूल के चार नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप बागडोगरा : माटीगाड़ा पतिराम जोत के रहने वाले छात्र शांतो मंडल (17) की अस्वाभाविक मौत मामले में 4 लोगों के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता शांति मंडल ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपियों की सूची में इलाके के तृणमूल नेता […]
बागडोगरा : माटीगाड़ा पतिराम जोत के रहने वाले छात्र शांतो मंडल (17) की अस्वाभाविक मौत मामले में 4 लोगों के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता शांति मंडल ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपियों की सूची में इलाके के तृणमूल नेता शिक्षक सजल मंडल, उज्ज्वल मंडल, भेवल तालुकदार एवं स्मृति सिकदार का नाम शामिल है. मृतक के पिता शांति मंडल का आरोप है कि तृणमूल नेता भेवल, सजल, उज्ज्वल आदि उसके नाबालिग बेटे को झूठे आरोपों में रास्ते में पकड़कर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते थे. 23 जनवरी को आरोपियों ने उसके घर पर धावा बोला एवं एवं दोनों बाप -बेटे की पिटाइ की थी. उसने आगे बताया कि इन सभी कारणों से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली.
इस संबंध में तृणमूल माटीगाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अर्धेंदु विश्वास उर्फ नांटू ने बताया कि दोषी चाहे किसी भी पार्टी का हो उसे सजा अवश्य मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि भेवल जैसे लोगों के कारण पार्टी की छवि खराब होती है. पार्टी की ओर से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील पुलिस से की गयी है. माटीगाड़ा थाना ओसी मृन्मय घोष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. फिलहाल वे इलाके से फरार है. उल्लेखनीय है कि प्राइवेट शिकक्ष तथा तृणमूल नेता सजल मंडल पर अपने पास पढ़ने आई एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. उस छात्रा के साथ शांतो मंडल की निकटता थी. इसके बाद सजल मंडल के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में उसने शिकायत दर्ज करा दी थी. उसके बाद से ही शांतो मंडल पर शिकायत वापस लेने के लिए सजल मंडल और उसके साथी दबाव बना रहे थे. आखिरकार परेशान शांतो ने आत्महत्या कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement