हक और अधिकारों से वंचित करने का लगाया आरोप
Advertisement
कर्सियांग: गोरखा जाति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हक और अधिकारों से वंचित करने का लगाया आरोप सभी को मिलकर संघर्ष करने की अपील संगठन को बताया अराजनैतिक, कमेटी बनायी गयी कर्सियांग : युनाइटेड गोर्खा कम्युनिटी फोरम के तत्वावधान में कर्सियांग के सुबेदार बस्ती स्थित सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा की एकता पर सचेतना कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हो गया. कुल 21 संगठनों […]
सभी को मिलकर संघर्ष करने की अपील
संगठन को बताया अराजनैतिक, कमेटी बनायी गयी
कर्सियांग : युनाइटेड गोर्खा कम्युनिटी फोरम के तत्वावधान में कर्सियांग के सुबेदार बस्ती स्थित सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा की एकता पर सचेतना कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हो गया.
कुल 21 संगठनों को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष बात्सा प्रधान ने की. कार्यक्रम में उपस्थित फोरम के तीन वार्ताकार बसंत लामा,सीबी मुखिया व आशीष छेत्री ने भारतीय इतिहास में गोर्खा जाति के योगदान को याद किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोर्खाओं को अपने अधिकारों से वंचित किया गया है.
उन्होंने कहा कि हक व अधिकार प्राप्त करने के लिए सभी को अलग-अलग नहीं,बल्कि एक होकर इस फोरम के मार्फत संघर्ष करना होगा. फोरम की महासचिव विनिता खम्बु राई ने कहा कि अब संपूर्ण गोरखाओं के एक होकर आगे बढ़ने का समय आया है. इसे पूर्ण करने के लिए ही इस फोरम का गठन हुआ है. इस फोरम को आगे बढ़ाने के लिए सभी के सुझाव व साथ की आवश्यकता है.कार्यक्रम का संचालन अमित थापा मगर ने की. फोरम के अध्यक्ष बात्सा प्रधान ने इसे अराजनैतिक बताया.
उन्होंने कहा कि यह अराजनैतिक ही रहेगा. इसी कार्यक्रम में कर्सियांग उप-समिति को सुचारु रूप से चलाने हेतु कमेटी के सदस्यों का भी चयन किया गया.इस अवसर पर फोरम के केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारियों में विन्नी सुब्बा,दीपक मुखिया,रेणुका गुरूंग,आनंद गुरूंग,अशोक गुरूंग,अशोक मगर,सचिन छेत्री,सागर राज छेत्री,युगल राई व महेश थामी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement