डेंगू के प्रकोप के चलते उठाया गया कदम
Advertisement
हर जगह मच्छरनाशक स्प्रे रखना होगा अनिवार्य
डेंगू के प्रकोप के चलते उठाया गया कदम दक्षिण दिनाजपुर में प्रशासन जारी करेगा निर्देश बालूरघाट : मच्छर मारने के लिए अब सभी को आगे आना होगा. दक्षिण दिनाजपुर जिला के शिक्षा संस्थानों से लेकर सरकारी व निजी कार्यालयों में मच्छर मारने के लिए मशीन रखना आवश्यक है. डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग व […]
दक्षिण दिनाजपुर में प्रशासन जारी करेगा निर्देश
बालूरघाट : मच्छर मारने के लिए अब सभी को आगे आना होगा. दक्षिण दिनाजपुर जिला के शिक्षा संस्थानों से लेकर सरकारी व निजी कार्यालयों में मच्छर मारने के लिए मशीन रखना आवश्यक है. डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मच्छर मारने के लिए स्प्रे मशीन अपने पैसे से खरीदनी होगी. इस तरह का निर्देश दक्षिण दिनाजपुर में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही विभिन्न सरकारी विभाग व निजी संस्थानों को भेजे जायेंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक डेंगू सहित मच्छरों से फैलनेवाली बीमारियों से लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरे साल कार्य करेगा. इसके लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले में माइक्रो प्लान तैयार हुआ है. महीने में पांच दिन गांव के 40 घरों में सहकारिता समूह की महिलाएं व आंगनबाड़ी कर्मी सर्वे करेंगी. इसी तरह शहर के 60 घरों में सर्वे किया जायेगा. दक्षिण दिनाजपुर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे ने बताया कि डेंगू अब सालभर होने लगा है. अब मौसम के अनुसार यह बीमारी नहीं होती है. इसलिए राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के निर्देश से सालोंभर डेंगू व अन्य मच्छर से संबंधित बीमारियों का प्रकोप को कम करने के लिए काम किया जायेगा.
मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए घर-घर जाकर सहकारिता समूह की महिलाएं व आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मी जुड़े होंगे. इसके अलावा सरकारी विभाग, शिक्षा व निजी संस्थानों में मशीन रखना जिला प्रशासन ने अनिवार्य किया. सभी संस्थानों को स्प्रे मशीन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस तरह की निर्देशिका जल्द जारी किया जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, बारिश के मौसम के बाद से ठंड की शुरुआत तक डेंगू का प्रकोप रहता था. लेकिन धीरे-धीरे यह धारणा बदलने लगी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रचार के मुताबिक किसी भी समय डेंगू हो सकता है. सरकारी तौर पर पिछले वर्ष दक्षिण दिनाजपुर में कुल 1615 लोगों के शरीर में डेंगू के जीवाणु मिले थे. इस वर्ष यह संख्या 200 हो गई है. पिछले वर्ष छह लोगों के शरीर में जेपानिज इंसफ्लाइटिस के जीवाणु मिले थे जिसमें तीन की मौत हो गई थी. इस वर्ष भी छह लोगों के शरीर में इस बीमारी के जीवाणु मिले इनमें से दो की मौत को चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा 77 लोगों के शरीर में कालजार के जीवाणु मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement