सादी पोशाक में तैनात पुलिस ने दबोचा
Advertisement
हथियार के साथ दो संदिग्ध बाइक लुटेरे गिरफ्तार
सादी पोशाक में तैनात पुलिस ने दबोचा मालदा : पुलिस की तत्परता से वाहन लूट के इरादे से टहल रहे दो युवकों को इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शहर के अभिरामपुर बांध रोड इलाके से सादा पोशाक में तैनात पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ लिया. इन दोनों को शनिवार को जिला […]
मालदा : पुलिस की तत्परता से वाहन लूट के इरादे से टहल रहे दो युवकों को इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शहर के अभिरामपुर बांध रोड इलाके से सादा पोशाक में तैनात पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ लिया. इन दोनों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने बताया कि इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस सादे पोशाक में तैनात थी. उस समय पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा. संदेह हेाने से इन दो युवकों को रोका. पूछताछ में संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर इन दोनों युवकों की तलाशी ली. जिसमें इनके पास से एक पाइपगन व दो कारतूस जब्त किये गये.
गिरफ्तार बदमाशों का नाम मनिरूल शेख (27) व कबीर शेख (25) है. मनिरूल का घर मालदा थाने की जलगां गांव में है. कबीर का घर इस थाने के मौलपुर इलाके में है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि रात को मुर्शिदाबाद जाने की इनकी योजना थी. वहां से गाड़ी किराये पर लेकर इन्हें मालदा आना था. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने अदालत से शनिवार को दोनों को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में लेने का आवेदन किया है. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार लोगों से बातचीत कर किसी बड़ी गाड़ी छिनतई गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement