Advertisement
दूसरी पार्टियों के नेताओं से मिलने पर कार्रवाई : सौरभ
भाजपा के दो नेताओं के जल्द तृणमूल में आने का दावा जलपाईगुड़ी : तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल होनेवाले मुकुल राय के साथ चोरी-छिपे मुलाकात करनेवालों पर जिला तृणमूल ने निगरानी शुरू की. सूत्रों के मुताबिक कमोबेश सभी ब्लॉकों के विभिन्न शाखा संगठन से जनप्रतिनिधि गुप्त रूप से शुक्रवार को मुकुल राय के साथ […]
भाजपा के दो नेताओं के जल्द तृणमूल में आने का दावा
जलपाईगुड़ी : तृणमूल को छोड़कर भाजपा में शामिल होनेवाले मुकुल राय के साथ चोरी-छिपे मुलाकात करनेवालों पर जिला तृणमूल ने निगरानी शुरू की. सूत्रों के मुताबिक कमोबेश सभी ब्लॉकों के विभिन्न शाखा संगठन से जनप्रतिनिधि गुप्त रूप से शुक्रवार को मुकुल राय के साथ मुलाकात की है. कहीं ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगरपालिका के सदस्य से जिला परिषद के सदस्य भी मुकुल राय के साथ मुलाकात की है. इस तरह की सूचनाएं पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के पास आना शुरू हुआ है.
हालांकि उन्होंने राजगंज की शिखा चटर्जी एवं मयनागुड़ी के शिवशंकर दत्त के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को स्वीकार किया है. लेकिन जलपाईगुड़ी एवं अलीपुरद्वार जिले में अन्यों के साथ गुप्त साक्षात्कार की घटना से इनकार किया है. बल्कि उन्होंने बताया कि जल्द ही दो जिलों से भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि पार्टी छोड़ने वाले शिवशंकर दत्त की पत्नी के विरुद्ध ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप था, लेकिन पत्नी के बदले वह प्रधान होने का दावा किया था. लेकिन पार्टी ने पत्नी की धांधली को ध्यान में रखते हुए शिवशंकर को प्रधान नहीं बनाया.लेकिन डाबग्राम की शिखा चटर्जी पार्टी का पुराना सदस्य है. उनका विषय सिलीगुड़ी के अंतर्गत आता है. इधर, जिले में और किसे अन्य पार्टी में जाने पर विचार कर रहे हैं उस पर पार्टी नजर रख रही है.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि फिलहाल पार्टी से कोई नहीं जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य दलों के नेताओं के साथ साक्षात्कार की खबर मिलने पर मिलनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बारोपोटिया नतुनबस ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया. शुक्रवार को बोदागंज के भ्रामरी देवी मंदिर में घूमने के लिए आये श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस, पेयजल की व्यवस्था, बारोपेटिया पंचायत में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था एसजेडीए की ओर से की जाएगी.
इसके अलावा सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि जलपाईगुड़ी केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंक की एक शाखा भी इस पंचायत इलाके में बनाई जाएगी. शुक्रवार को पंचायत की इस सड़क पर शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी. सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि कोई भी पार्टी नहीं छोड़ रहा है.
हमारा विकास ही बात करता है. बारोपेटियानतुनबस ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्ण दास ने बताया कि जोड़ा आमबाजार से फाटापाड़ा पीडब्ल्यूडी मोड़ तक भांडिगुड़ी चाय बागान होते हुए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है. भांडिगुड़ी चाय बागान सहित इलाके के लोगों को अब घूमकर बेलाकोबा जाना नहीं पड़ेगा. नई सड़क बनने पर 6-7 किमी की दूरी तय करने से ही बेलाकोबा पहुंचा जा सकेगा. जिसमें 4 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.
शुक्रवार को 2017-18 वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास की योजना को लेकर पंचायत कार्यालय में एक सभा हुई. जिसमें भांडिगुड़ी चाय बागान के मैनेजर एस सोरा, एसजेडीए सदस्य दूलाल देवनाथ प्रमुख उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement