गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने की डंपरों में तोड़फोड़
Advertisement
डंपर से कुचल कर साइकिल सवार की मौत
गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने की डंपरों में तोड़फोड़ इलाज खर्च, सड़क मरम्मत की मांग पर किया पथावरोध दुर्गापुर : कोकओवेन थाना के वार्ड 29 के सागरभांगा में डंपर के धक्के से घायल साइकिल चालक चैतन्य राय(42) की मंगलवार सुबह महकमा अस्पताल में मौत हो गयी. चैतन्य पेशे से काठ मिस्त्री थी. सोमवार रात को काम […]
इलाज खर्च, सड़क मरम्मत की मांग पर किया पथावरोध
दुर्गापुर : कोकओवेन थाना के वार्ड 29 के सागरभांगा में डंपर के धक्के से घायल साइकिल चालक चैतन्य राय(42) की मंगलवार सुबह महकमा अस्पताल में मौत हो गयी. चैतन्य पेशे से काठ मिस्त्री थी. सोमवार रात को काम खत्म कर वह साइकिल से घर लौट रहा था तभी देशबंधु नगर में बनफूल मोड़ के समीप राॅड लदे डंपर की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय िनवासियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया था.
उल्लेखनीय है िक सोमवार को घटना के बाद क्रुद्ध लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा करते हुये वहां से गुजर रही तीन डंपरों में तोड़फोड़ की. इलाज का खर्च और सड़क मरम्मत की मांग पर पथावरोध कर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था िक पुिलस ने घटना के बाद डंपर को छोड़ दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने स्थानीय िनवासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. डंपर तथा उसके चालक को पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध उठा लिया. लोगों का कहना है िक सड़क के िकनारे इलाके में इस्पात का कारखाना है. कारखाने में डंपरों का आना-जाना लगा रहता है.
रोजाना रॉड लादकर डंपरों को रवाना किया जाता है. लोगों को इससे जाम की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है. सोमवार को भी एक डंपर रॉड लोड कर कारखाने से जा रहा था. इसी दौरान चैतन्य उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे महकमा अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
लोगों का कहना है िक सड़क की मरम्मत पिछले कुछ वर्षों से नहीं हो रही है. इस कारण सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गयी तो इसी तरह की दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement