छोटा भीम, डोरेमॉन और मिकी माउस की भारी मांग
Advertisement
क्रिसमस पर तैयार हो रहे हैं तरह-तरह के केक
छोटा भीम, डोरेमॉन और मिकी माउस की भारी मांग बाजारों और शॉपिंग मॉलों में बढ़ी चहल- पहल स्टोरों में विभिन्न प्रकार के ऑफरों की भी बौछार सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में क्रिसमस का त्योहार मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. 25 दिसंबर को इस त्योहार के लिए इसाई धर्म के लोगों में काफी […]
बाजारों और शॉपिंग मॉलों में बढ़ी चहल- पहल
स्टोरों में विभिन्न प्रकार के ऑफरों की भी बौछार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में क्रिसमस का त्योहार मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. 25 दिसंबर को इस त्योहार के लिए इसाई धर्म के लोगों में काफी जोश और उल्लास है. इसके अलावा अन्य धर्म के लोग भी अब क्रिसमस यानी बड़ा दिन के मौके पर मस्ती करते हैं. यही कारण है कि जितनी तेजी से इस त्योहार को मनानेवालों की संख्या बढ़ी है, उतनी ही तेजी से क्रिसमस का बाजार भी बढ़ा है. क्रिसमस के दिन ईसाई धर्म के लोग अपने घरों को क्रिसमस ट्री व स्टार्स से सजाते हैं. इस दिन केक खाने का भी एक अलग महत्व है. इसके साथ ही शांता क्लॉज का रूप धारण कर बच्चों को उपहार व मिठाइयां दी जाती हैं.
क्रिसमस का त्योहार आते ही सिलीगुड़ी का बाजार रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री, स्टार्स व शांता क्लॉज के कपड़ो से सज गया है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चर्चो को भी सजाने-संवारने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. बाजारों में क्रिसमस धूम मची हुई है. यहां के शॉपिंग मॉलों ने भी ग्राहकों को रिझाने की पूरी तैयारी कर ली है. दुकानों के साथ ही मॉलों में भी ऑपर दिये जा रहे हैं. शॉपिंग मॉलों को सजाया-संवारा भी गया है. वेगर सर्किल मॉल में रिलायंस समूह के स्टोर हेमलीज ने लेटर्स टू शांता अभियान की शुरूआत की है. खिलौनों के इस सबसे बड़े स्टोर में बच्चों को लुभाने के लिए क्रिसमस पर और भी कई योजनाओं की शुरूआत की गयी है.
स्टोर की ओर से बताया गया है कि क्रिसमस में पूरे सप्ताह तक यहां उत्सव मानाया जायेगा. इस अलावा खरीददारी करने के लिए विभिन्न बाजारो में भी क्रेताओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर में बेकरी भी बाजार में एक से बढ़कर एक केक बनाए जा रहे हैं. क्रिसमस के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बाजारो में भी कई नये किस्म के केक आये हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी शहर के विधान मार्केट के एक केक व्यापारी अभिजीत पाल ने बताया की क्रिसमस के त्योहार को ध्यान में रख कर बाजार में नये-नये प्रकार के केक लाये गये हैं. जिनमें से छोटा भीम, डोरेमॉन, मिकी माउस केक को बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे है. ये केक चॉकलेट, ऑरेंज, वनिला और कई नये फ्लेवर में उपलब्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 24 तथा 25 दिसम्बर को खोवा, छेना और ड्राय फ्रूट्स का प्रयोग कर एक स्पेशल केक बनाया जाता है. जिसकी मांग बाजार में काफी ज्यादा है.
उस केक को भी लोग काफी पसंद करते हैं. उन्होने बताया की पिछली बार के मुकाबले इस बार भी व्यापार काफी बढ़िया है. पहाड़ से भी भारी संख्या में लोग खरीदारी के उद्देश्य से आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बेकरी कारोबार में जीएसटी का तो असर है,लेकिन इससे केक के दाम में कोई ज्यादा तेजी नहीं आई है. साथ ही लोगो का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement