इस फिल्म के जरिये समाज के सामने कई सवाल उठाए गए हैं. बुधवार को फिल्म के निर्देशक अरूनाभ पाल चौधरी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुशान्त बालो,नीलाक्षी साहा, उज्जानी देव मुखर्जी, दीप साहा आदि इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं. उन्होने बताया कि ये उनकी पांचवीं फिल्म है.
फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी शहर के हाकिमपाड़ा और देशबंधुपाड़ा इलाके में की गई है. इस फिल्म को 23 वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल और 48 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में भी प्रदर्शित किया गया .उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म को वेनिस में भी दिखाने की योजना है. उसके बाद इस फिल्म सोशल साइट पर अपलोड किया जायेगा. श्री चौधरी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वे विश्वशांति के उपर भी एक फिल्म बनाने जा रहे है .बुधवार को सम्मेलन में अभिनेता दीप साहा व अन्य भी उपस्थित थे.