दार्जिलिंग: गोरामुमो प्रवक्ता वाइ लामा ने पहाड़ के विकास के मुद्दे पर सभी राजनैतिक पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने का आह्वान किया है. शहर के डॉ जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता वाइ लामा पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि फिलहाल जीटीए के प्रशासक बोर्ड का […]
दार्जिलिंग: गोरामुमो प्रवक्ता वाइ लामा ने पहाड़ के विकास के मुद्दे पर सभी राजनैतिक पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने का आह्वान किया है. शहर के डॉ जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता वाइ लामा पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि फिलहाल जीटीए के प्रशासक बोर्ड का गठन किया गया है. यह बोर्ड सारे भेदभाव भुलाकर जनता के हित के लिए काम करे.
वाइ लामा ने सन 1986 का जिक्र करते हुए कहा कि गोरामुमो ने अलग राज्य के गठन के लिए आन्दोलन किया था, लेकिन 1988 में पहाड़वासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए गोरखा पर्वतीय परिषद को स्वीकार किया गया. इसके बाद 2007 में दार्जिलिंग पहाड़ के राजनैतिक समिकरण में परिवर्तन हुआ. 2011 में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के दस्तावेज पर समझौता हुआ. 2012 में चुनाव के माध्यम से जीटीए बोर्ड गठन किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय जीटीए कर्मचारियों में राजनैतिक भेदभाव किया गया. लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए.
इधर, आर्य चाय बागान के लगभग 26 परिवारों के गोरामुमो में शामिल होने की जानकारी मिली है. उनलोगों को पार्टी का झंडा देकर गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग ने पार्टी में स्वागत किया.