सूत्रों के मुताबिक नवापाड़ा निवासी सरबाला राय ठंड व कुहासे के कारण घर से निकलकर पास में सड़क किनारे आग सेंक रही थी. उसी समय अचानक एक गाड़ी धक्का मारकार निकल गई. मृतका की रिश्तेदार जयंती राय ने यह जानकारी दी है. उसने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब इस घटना के बाद ही स्थानीय निवासियों की मदद से उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि किस गाड़ी की टक्कर से यह दुर्घटना हुई यह नहीं बता सकी. इधर, गत गुरुवार को जलपाईगुड़ी तोड़लपाड़ा इलाके में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत के बाद सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस और सक्रिय हुई है.
राज्य सरकार के सेफ ड्राइव, सेव लाइफ कार्यक्रम का काम चल रहा है. साथ ही कुहासे की वजह से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाड़ी चालकों को चाय पिलाने की व्यवस्था की गई है. कुहासा नहीं छंटने तक गाड़ी न चलाने की सलाह भी दी जा रही है. इसके लिए जलपाईगुड़ी के 73 मोड़, हल्दीबाड़ी मोड़ सहित राष्ट्रीय सड़क के कई जगहों में नाका चेकिंग लगाई गई है.