सिलीगुड़ी/खोरीबाड़ी: नेपाल में पंचायत चुनाव के कारण गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रही. पानीटंकी सहित पूरी सीमा पर कहीं भी किसी की आवाजाही नहीं हुयी. ऐसे इस सीमा को 72 घंटे पहले ही सील कर दी गयी थी. आज इसका ज्यादा असर देखा गया. सीमा पर वाहनों के आने-जाने के साथ ही पैदल आने-जाने पर भी पाबंदी थी.
उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बाद में श्री बंदोपाघ्याय ने सभी शाखाओं, स्टोर एवं अधीनस्थ सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. आइजी ने सुरक्षा तैयारियों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. श्री बंदोपाध्याय 19 वीं बटालियन के कमान्डेंटों के साथ एक बैठक भी की. इस दौरान कमान्डेंट ए थान्मी , सेकेंड इन कमान डी बी नेगी , डिप्टी कमान्डेंट आर एस रावत आदि भी उपस्थित थे.