24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार का टायर फटा, ट्रक से भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

कुमारग्राम. ट्रक व कार के आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना बुधवार सुबह अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक के तेतुलतला इलाके में 31नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे चलती कार का टायर फट गया. इसके बाद यह कार अचानक नियंत्रण खोकर […]

कुमारग्राम. ट्रक व कार के आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना बुधवार सुबह अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक के तेतुलतला इलाके में 31नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे चलती कार का टायर फट गया. इसके बाद यह कार अचानक नियंत्रण खोकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में चली गयी.

इसी समय विपरीत दिशा से आ रहे पत्थर लदे एक ट्रक से कार टकरा गयी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गये. कार में मौजूद चालक सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में दो महिलाएं शामिल है. यह कार कालचीनी के साताली से खोयारडांगा जा रही थी.

मृतकों की शिनाख्त अमृत ब्रह्म (50), रश्मि ब्रह्म (15), अजित कुमार बसुमाता (55), एस्टर बासुमाता (52)व विजय शर्मा (63) के रूप में की गयी है. इनमें अमृत ब्रह्म व रश्मि ब्रह्म साताली के आसकाबासका इलाके के निवासी बताये गये हैं. इसके अलावा अजित कुमार बासुमाता व एस्टर बासुमाता साताली के मंडलपाड़ा निवासी थे. विजय शर्मा का घर पूर्व साताली इलाके में है.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर शामुकतला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक आभारू रवींद्रनाथ पहुंचे. पुलिस ने कुछ देर के लिए दुर्घटनास्थल को घेर लिया एवं जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक आभारू रवींद्रनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क पर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. यह कार किस तरह से एक लेन से दूसरी लेन में चली गयी, इसकी जांच की जा रही है. प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका. इसी वजह से यह दुर्घटना हुई. घटना की जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें