10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में जमात के साथ बीजीबी की गोलीबारी

मालदा : वैष्णवनगर इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के उस पार बुधवार रात से बीजीबी के साथ चल रहे आतंकियों की गोलीबारी को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गयी है. बीएसएफ ने मालदा व मुर्शिदाबाद सीमा को सील कर दिया. साथ ही दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ ने हाई […]

मालदा : वैष्णवनगर इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के उस पार बुधवार रात से बीजीबी के साथ चल रहे आतंकियों की गोलीबारी को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गयी है. बीएसएफ ने मालदा व मुर्शिदाबाद सीमा को सील कर दिया. साथ ही दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ ने हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है. हालांकि सीमा के उसपार आतंकियों के साथ बीजीबी एवं रैब की गोलीबारी एवं हताहत की घटना को लेकर बीएसएफ कुछ भी नहीं कहा है.
केंद्रीय व राज्य खुफिया विभाग एवं बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बैष्णवनगर थाने के शोभापुर-पारदेनापुर ग्राम पंचायत इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के उसपार एक किमी दूर जेएमबी (जमात- उल- मुजाहिदीन) आतंकी के साथ बीजीबी व रैब की जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन आंतकी ढेर हुए हैं.

यहां तक कि बैष्णवनगर सीमा क्षेत्र से ही सीमा के उसपार चल रही गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है. इधर, बांग्लादेश सुरक्षा वाहिनी का पीछा करने से मालदा व मुर्शिदाबाद जिले की सीमा पार कर आतंकियों के घुसने की संभावना है. इसको देखते हुए बीएसएफ ने कड़ी सतर्कता जारी की है. इसबीच रात को फ्लड लाइट की व्यवस्था की गयी है. सीमा पर खोजी कुत्ते को भी उतरा गया है.

बीएसएफ के जवान नाइट विजन दूरबीन से निगरानी कर रहे हैं. पुलिस व बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के चापायी नबाबगंज जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के आलतुली इलाके के आतंकियों के साथ बुधवार तड़के रैब (वाहिनी रैपिड एक्शन आफ बांग्लादेश) की झड़प शुरू हुई. रैब ने आलतुली चर इलाके में एक अड्डे पर अभियान चलाया. वहां से काफी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इसके बाद ही आतंकियों के साथ आमने-सामने लड़ाई शुरू हुई.

इस घटना के बाद आतंकी सीमा क्षेत्र को ढाल बनाते हुए इसपार आने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय बीजीबी के साथ आतंकियों की लड़ाई शुरू हो गयी. खुफिया सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों की लड़ाई में तीन आतंकियों की मौत हुई है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में किसी कीमत पर कोई अवैध घुसपैठ या आतंकी प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए हमेशा कड़ी निगरानी रखी जाती है. साथ ही इस घटना के बाद बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी और भी बढ़ा दी है. हालांकि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई मंतव्य नहीं किया गया. यहां तक कि जिला प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई मंतव्य नहीं किया. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य कुछ कहना नहीं चाहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें