यहां से मुख्यमंत्री के विमान ने 3.05 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरा. आज एयरपोर्ट पर ममता के साथ केवल गृह सचिव और मुख्य सचिव दिखायी दिये. कोई भी हेवीवेट नेता-मंत्री आज दीदी के साथ नहीं दिखे. हालांकि हिल्स तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के प्रमुख राजेन मुखिया और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विरोधी दल के तृकां नेता काजल घोष को ही एयरपोर्ट पर दीदी से मुलाकात करते देखा गया. दोनों नेताओं ने दीदी को खादा और फूलों का गुलदस्तां देकर अभिनंदन किया. साथ ही काफी देर तक बातचीत भी की.
इस वजह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाने वाले मरीजों, एयरपोर्ट जानेवाले पर्यटकों व यात्रियों के अलावा स्कूली बसों में बैठे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई. वहीं, जाम में फंसे लंबी दूरी वाले बसों व लोकल बसों के मुसाफिरों को भी काफी तकलीफें झेलनी पड़ी. अधिकांश मुसाफिरों को तो विवश हो कर बसों व कारों को बीच रास्ते में ही छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते भी देखा गया. ट्रॉफिक पुलिस को भी हाइवे जाम मुक्त करवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और घंटों तक पसीना बहाना पड़ा.