रायगंज : पश्चिम बंगाल के रायगंज में मंगलवार को जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी उम्मीदवार दीपा दासमुंशी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं तो 15 साल के एक लड़के ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
अपनी मां के लिए वोट मांग रहा यह किशोर कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री दीपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का बेटा प्रियदीप दासमुंशी था. सोनिया द्वारा रैली को संबोधित करने से पहले प्रियदीप ने मंच संभाला और एक कुशल नेता की तरह कुछ मिनट तक भाषण दिया. मुख्य रूप से हिंदी में संबोधित करते हुए प्रियदीप ने कहा, ‘हर कोई मुङो मंत्री का बेटा बुलाता है. पर मैं सिर्फ मंत्री का ही बेटा नहीं हूं.
मैं कांग्रेस परिवार का एक सदस्य भी हूं.’ अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहे प्रियदीप ने यहां एम्स की स्थापना का मुद्दा भी उठाया. दीपा लंबे समय से एम्स की स्थापना की मांग करती रही हैं. प्रियदीप ने कहा, ‘रायगंज में एम्स अस्पताल देखना मेरे पिता का सपना था पर अब तक यह सपना साकार नहीं हो सका है. राहुलजी के नेतृत्व में यह सपना साकार होगा.’
जिस वक्त प्रियदीप मंच से रैली को संबोधित कर रहा था, उस वक्त सोनिया उसे गौर से देख रही थीं. विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए प्रियदीप ने भाजपा को ‘सांप्रदायिक पार्टी’ करार दिया और कहा कि लोग भाजपा को वोट न दें.
प्रियदीप ने कहा, ‘मेरे पिता बीमार हैं और मेरी मां को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तृणमूल कांग्रेस ने मेरे परिवार में दरार डाल दी है.’गौरतलब है कि रायगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस ने प्रियरंजन दासमुंशी के भाई सत्य रंजन दासमुंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है.