जयगांव. गुरुवार को जयगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत खोक्ला वनबस्ती के 170 ग्रामीणों में रसोईगैस व अन्य आनुषंगिक सामग्रियों का वितरण किया गया. गुरुवार को भूलन चौपथी के निकट वन विभाग के गेस्ट हाउस में इन परिवारों में रसोईगैस का वितरण किया गया.
आंचलिक तृणमूल सभापति विष्णु लामा ने बताया कि ग्रामीणों में रसोईगैस सिलेंडर के अलावा एक चूल्हा, गैस लाइटर और कई अन्य सामग्री प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति विष्णु लामा, अजय कुमार झा. उम्मीद की जाती है कि इससे जंगल में ईंधन के लिये लकड़ियां नहीं काटी जायेंगी.