19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर हमला

मयनागुड़ी:अवैध रुप से शराब बेचने का विरोध करने पर शराब विक्रेता ने प्रतिवादी महिला पर हमला कर दिया. रविवार को मयनागुड़ी बाजार संलग्न ओवरब्रिज इलाके की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला शर्मिला राय को मयनागुड़ी थाना लेजाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं, मयनागुड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर […]

मयनागुड़ी:अवैध रुप से शराब बेचने का विरोध करने पर शराब विक्रेता ने प्रतिवादी महिला पर हमला कर दिया. रविवार को मयनागुड़ी बाजार संलग्न ओवरब्रिज इलाके की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला शर्मिला राय को मयनागुड़ी थाना लेजाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं, मयनागुड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी के घर से शराब की खाली बोतलों को बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि मयनागुड़ी ओवरब्रिज इलाके में काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री का धंधा चल रहा है. इसके चलते वहां अशांति का माहौल बना रहता है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों के साथ इन कारोबारियों का टकराव होता रहता है. जानकारी के अनुसार, शराब विक्रेता शंकर चंद्र जब शराब बेच रहा था उसी समय शर्मिला राय प्रतिवाद करने पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के कारोबार के चलते वहां बाहर से काफी संख्या में युवक आ रहे हैं, जिससे उनकी बेटी की तरह बहुत सी लड़कियों की आवाजाही मुश्किल हो गई है.
इसी बहस के दौरान शंकरचंद्र ने शर्मिला पर बटाम से प्रहार कर दिया जिससे उनका सिर फट गया. उन्हें तत्काल ही इलाज के लिये मयनागुड़ी थाने ले जाया गया. मयनागुड़ी थाना पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. मयनागुड़ी थाना के आइसी तौहिद अनवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें