सिलीगुड़ी. ट्रेन की लेटलतीफी का शिकार इस बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को होना पड़ा है. वह बुधवार को कोलकाता से उत्तर बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर सुबह एनजेपी स्टेशन पहुंचे. उनकी ट्रेन भी काफी लेट थी. स्टेशन से बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री घोष ने कहा कि एनजेपी स्टेशन पर ट्रेनें काफी लेट आ रही हैं.
इसका मुख्य कारण यहां पर्याप्त संख्या में प्लेटफार्मों का नहीं होना है. कोलकाता से आनेवाली ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की वजह से रंगापानी स्टेशन पर रोककर रखा जाता है.
यहां तत्काल दो नये प्लेटफार्म बनाने की मांग श्री घोष ने की. उन्होंने कहा कि वह पहले भी तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस आशय का पत्र लिख चुके हैं. अब रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी पियूष गोयल के पास है. वह शीघ्र ही नये रेल मंत्री को पत्र लिखकर प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे.