उल्लेखनीय है कि कई मामलों में सांसद पर लगे आरोप सही पाये जाने के बाद माकपा की पोलित-ब्यूरो ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इस बीच सांसद का अपनी दोस्त के साथ अंतरंग तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर एक नया विवाद छिड़ गया है. इस बार पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. उसके बाद शादी के लिये दबाव बनाने पर सांसद ने उसे रुपये का लालच दिया. हालांकि युवती इस लालच में नहीं आयी और उसने शादी के लिये दबाव बनाना जारी रखा. इस संबंध में युवती ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को ट्वीट करने के अलावा मेल भी किया है.
Advertisement
सांसद पर लगा यौन शोषण का आरोप
बालुरघाट. हाल ही में माकपा से निलंबित राज्यसभा के सदस्य पर एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगनी शुरु हो गयी है. इसी क्रम में सोमवार को बालुरघाट के खादिमपुर इलाके की एक युवती ने सांसद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद राजनीतिक हलकों में खलबली है. […]
बालुरघाट. हाल ही में माकपा से निलंबित राज्यसभा के सदस्य पर एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगनी शुरु हो गयी है. इसी क्रम में सोमवार को बालुरघाट के खादिमपुर इलाके की एक युवती ने सांसद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद राजनीतिक हलकों में खलबली है.
युवती ने बताया है कि सांसद पर बेशकीमती घड़ी और कलम का उपयोग करने को लेकर आरोप लगे. हालांकि ये कलम व घड़ी इसी युवती ने दिये थे. विभिन्न आरोपों के बाद ही सांसद के खिलाफ माकपा में विरोध के स्वर गूंजने लगे थे. इसके बाद ही उनके खिलाफ पार्टी ने जांच कमेटी बैठायी. जांच में उनपर लगे चार आरोप साबित हुए. इसके बाद जांच कमेटी के सदस्य सांसद मो सलीम के खिलाफ आरोपी सांसद ने एक मीडिया के समक्ष बयान दिया. उसके बाद ही उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया.
शिकायतकर्ता युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के लिये सांसद पर दबाव बनाने पर उसकी हत्या के अलावा उससे दुष्कर्म की धमकी भी दी गयी. मामले को दबाने के एवज में उसे उसके खाते में ढाई लाख रुपये जमा भी किये गये हैं.
आरोप है कि सांसद ने युवती को मुंह बंद रखने के लिये अतिरिक्त 50 लाख रुपये देने का प्रलोभन भी दिया है. लेकिन युवती सांसद से शादी के लिये अड़ी है. युवती का दावा है कि सांसद के नीदरलैंड्स के दौरा का खर्च भी उठाया गया था. आखिर में युवती का आरोप है कि सांसद ने कई महिलाओं से संपर्क बनाये हैं. सभी से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया गया है. उसके बाद सांसद बताते रहे हैं कि उनका भयादोहन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement