आलम यह है कि हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले महानंदा मंडल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष आने साथ बाइक की सवारी करा रहे थे. पहाड़ दौरे से लौट कर सिलीगुड़ी में संघ सदस्यों से मुलाकात कर दिलीप घोष बालूरघाट चले गये. जहां से वह कोलकाता लौट जायेंगे.
इससे पहले शनिवार की सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की बाइक पर महानंदा मंडल को सवारी करते देखा गया. यह बात फैलते ही सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा खेमे में खलबली मच गयी. वैसे इसमें कुछ नया नहीं है. पुराने दिग्गजों का कहना है कि पुरानों को पीछे रखकर दूसरी पार्टियों से आने वाले नेता को तवज्जो देना भाजपा का ट्रेंड रहा है.
सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन दास, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष व राज्य सचिव रथींद्र बोस सहित अन्य कई नेताओं को परदे के पीछे रख दिया गया है. जबकि दूसरी पार्टी से भाजपा से शामिल हुए अभिजीत राय चौधरी, कन्हैया पाठक तथा महानंदा मंडल को सर का ताज बना दिया गया है. शनिवार की सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की बाइक पर फॉरवार्ड ब्लॉक से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महानंदा मंडल की सवारी फिर से चर्चा में है. पहाड़ दौरे से लौटने के बाद शनिवार की सुबह दिलीप घोष ने सिलीगुड़ी के कुछ संघ सदस्यों से मुलाकात की. बाइक लेकर वह महानंदा मंडल के साथ सुबह व्यायाम के बहाने शहर के एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे. जहां संघ के कई सदस्यों के साथ उन्होंने घंटों बातचीत की. महानंदा मंडल को इतना तव्वजो मिलने से पार्टी के अंदर ही अन्य नेताओं के कान खड़े हो गए हैं.