यहां बता दें कि बिहार के किशनगंज से आगे तेल्ता और सुधानी के बीच रेलवे पुल टृट जाने की वजह से पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र का संपर्क रेल नेटवर्क से कट गया था.हांलाकि अभी ही यहां स्थायी पुल का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन सेना की मदद से पुल की मरम्मत कर दी गयी है. अभी धीमी गति से ट्रेनों को इस पुल से चलाया जा रहा है. पुल टूटने की वजह से उत्तर बंगाल के रेलयात्री भी काफी परेशान हैं. खासकर कोलकाता और सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेनों की सेवा बदहाल होने से यहां के लोग काफी परेशान हैं. कई ट्रेनों की शुरूआत तो हो गयी है, लेकिन स्थित सामान्य होने में अभी भी काफी वक्त लगने की संभावना है.
इस बीच पूर्वोत्तर सीमा रेलवे तथा पूर्वी रेलवे ने उत्तर बंगाल के लिए कुछ और ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस तथा कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है. यह ट्रेनें दो महीने से भी अधिक समय से बंद थी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस की शुरूआत इस महीने की 9 अक्तूबर से हो रही है. इसी तरह से 12517 कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस 12 अक्तूबर से चलेगी. जबकि 12518 डाउन गुवाहाटी-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस 11 अक्तूबर से चलेगी. इससे पहले हावड़ा-गुवाहाटी सराइघाट एक्सप्रेस,कामरुप एक्सप्रेस, राधिकापुर एक्सप्रेस,कंचनजंगा एक्सप्रेस, कंचनकन्या एक्सप्रेस,दार्जिलिंग मेल,पदातिक एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पहले से ही बहाल कर दी गयी है.