10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडानी पूजा की तैयारी, क्रांति में कोजागरी से होगी पूजा शुरू

मालबाजार: माल ब्लॉक की चेकेंदा भंडानी पूजा और मेला डुआर्स का प्रसिद्ध उत्सव है. माल ब्लॉक के क्रांति में पूजा एवं मेले को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. स्थानीय भंडानी मंदिर में आगामी गुरुवार को कोजागरी लक्खी पूजा के दिन से भंडनी पूजा प्रारंभ होगा. साथ ही 9 से 16 अक्तूबर तक मेले […]

मालबाजार: माल ब्लॉक की चेकेंदा भंडानी पूजा और मेला डुआर्स का प्रसिद्ध उत्सव है. माल ब्लॉक के क्रांति में पूजा एवं मेले को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. स्थानीय भंडानी मंदिर में आगामी गुरुवार को कोजागरी लक्खी पूजा के दिन से भंडनी पूजा प्रारंभ होगा. साथ ही 9 से 16 अक्तूबर तक मेले का आयोजन भी किया गया है.

डुआर्स के विभिन्न इलाकों में देवी दुर्गा के विसर्जन के बाद भंडानी पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. यहां देवी के चार बच्चों गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी एवं सरस्वती की पूजा की जाती है. फर्क सिर्फ इतना है कि चारों बच्चों के बीच सिंह पर भंडानी देवता सवार होते हैं. चार हाथोंवाले यह देवता धन संपदा के देवता के रूप में डुआर्स के लोगों में परिचित हैं.

फिलहाल मूर्ति निर्माण एवं मंदिर की रंगाई का काम चल रहा है. स्थानीय चेकेन्दा भंडानी ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य पंचानन राय ने बताया कि इस मेले का यह 79 वां वर्ष है. मेले में लगभग दो हजार दुकाने लगती हैं. इस मेले में डुआर्स के विभिन्न इलाकों से लाखों लोग घूमने आते है. क्रांति चौकी पुलिस ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें