इसके आगे की जानकारी उनके पास भी नहीं है. इधर सीआइएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन दो विमान यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक दिल्ली का और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है. सीआइएसएफ सूत्रों के अनुसान इनके नाम कपिल बनमाल तथा रोहित हंसारिया हैं. सिलीगुड़ी के आयकर भवन में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
बागडोगरा एयरपोर्ट पर 70 लाख के हीरे बरामद
बागडोगरा. सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट से करीब 70 लाख रुपये के हीरे बरामद होने की घटना से खलबली मच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने हीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों विमान यात्री दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनको दबोचने के लिए पहले […]
बागडोगरा. सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट से करीब 70 लाख रुपये के हीरे बरामद होने की घटना से खलबली मच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने हीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों विमान यात्री दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनको दबोचने के लिए पहले ही आयकर विभाग की एक टीम घात लगाये बैठी थी. आयकर विभाग को पहले से ही हीरे लेकर दो यात्रियों के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना थी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली से ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी आयकर भवन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी.
उसके बाद ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर अभियान चलाया गया. दिन के करीब तीन बजे दो यात्री जैसे ही बागडोगरा एयरपोर्ट से बाहर निकले आयकर अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया और सिलीगुड़ी स्थित आयकर भवन ले आये.दोनों से पूछताछ की जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस बारे में जब एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हीरे के साथ दो विमान यात्रियों की गिरफ्तारी की खबर उन्होंने भी सुनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement