सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा सीट से गोरामुमो समर्थित तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बाइचुंग भुटिया के समर्थन में आज तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष व मंत्री गौतम देव ने तूफानी दौरा किया. सुबह उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 व 24 नंबर वार्ड में पदयात्रा की.
वहीं दोपहर 12 बजे स्थानीय बाघाजतीन पार्क से युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा निकाली गयी एक विशाल रंगारंग रैली में शामिल हुए. अपराह्न् साढ़े तीन बजे उन्होंने फांसीदेवा के चटहाट-मिलनगढ़ के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. इसके बाद मोटर डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यवसायियों के साथ भी बैठक की. शाम को स्थानीय एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक भवन में कई व्यवसायी संगठनों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन करने की अपील की. वहीं देर शाम उन्होंने सिलीगुड़ी व आसपास के सभी क्लबों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की.
तृणमूल कांग्रेस की ट्रेड यूनियन आइएनटीटीयूसी के बैनर तले भी शहर में एक विशाल रैली निकाली गयी. आइएनटीटीयूसी के दार्जिलिंग जिला के प्रमुख आलोक चक्रवर्ती के नेतृत्व में स्थानीय मल्लागुड़ी से यह रैली शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. इस दौरान लोगों से घास फूल पर वोट देकर तृणमूल कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की गयी.