30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में गुरूंग को दबोचना चाहती हैं ममता

सिलीगुड़ी. गोरखालैंड आंदोलन को लेकर एक ओर जहां दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अशांति है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी सिक्किम के साथ राज्य सरकार की भिड़न्त जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले दिनों सिक्किम के नामची के निकट पदाम में गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई थी. उस बैठक में बिमल गुरूंग भी शामिल […]

सिलीगुड़ी. गोरखालैंड आंदोलन को लेकर एक ओर जहां दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अशांति है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी सिक्किम के साथ राज्य सरकार की भिड़न्त जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले दिनों सिक्किम के नामची के निकट पदाम में गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई थी. उस बैठक में बिमल गुरूंग भी शामिल थे. बिमल गुरूंग तथा उनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए कालिम्पोंग पुलिस ने धावा बोल दिया.

करीब एक दर्जन गोजमुमो नेताओं की गिरफ्तारी हुई, जबकि बिमल गुरूंग भागने में कामयाब हुए. उसके बाद से ही पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम पुलिस आमने-सामने है. सिक्किम पुलिस ने पश्चिम बंगाल की पुलिस पर बगैर कोई सूचना दिये कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही नामची थाने में कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया. यहां उल्लेखनीय है कि बंगाल पुलिस की कार्रवाई में दावा भुटिया नामक एक गोजमुमो समर्थक की मौत हो गयी थी.

उसके बाद से ही दोनों राज्यों के बीच तनातनी काफी बढ़ गयी है. ऐसी परिस्थिति के बाद भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी भी कीमत पर गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग को दबोचना चाहती है. वैसे भी बिमल गुरूंग तथा रोशन गिरि को छोड़कर गोजमुमो के तमाम आला नेता गिरफ्तार हो चुके हैं.

सीआइडी व राज्य पुलिस को खुली छूट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोरखालैंड मसले पर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुकी हैं. बिमल गुरूंग और रोशन गिरी को दबोचने के लिए उन्होंने सीआइडी तथा राज्य पुलिस को पूरी छूट दे रखी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिमल गुरूंग सिक्किम में ही कहीं छुपे हुए हैं. इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस के पास है. एक बार सिक्किम पुलिस के साथ टकराव के बाद कालिम्पोंग जिला पुलिस दोबारा कोई टकराव नहीं चाहती लेकिन सिक्किम में बिमल गुरूंग के खिलाफ कानूनी तरीके से अभियान चलाना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने अभियान चलाने के लिए सिक्किम सरकार से इजाजत मांगी है. इसके लिए सिक्किम पुलिस को एक चिट्ठी भी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें