17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुष्टीकरण की राजनीति कर रही तृणमूल : तोमर

कोलकाता: केंद्र सरकार की ओर से बंगाल में न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टीकरण, वंशवाद व स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं और […]

कोलकाता: केंद्र सरकार की ओर से बंगाल में न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टीकरण, वंशवाद व स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं और ऐसे में बंगाल का विकास संभव नहीं है. बंगाल अभी गलत हाथों में है, जिनके हाथों में बंगाल का विकास नहीं हो पायेगा.
केंद्र सरकार बंगाल का विकास करना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को यहां लागू करने में कोई मदद नहीं कर रही है. श्री तोमर ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाजपा भगाओ का नारा लगा रही हैं. एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बन जाये, उस समय देखा जायेगा कि ममता बनर्जी कहां जायेंगी. केंद्र सरकार पूरे देश में समान नीति से सभी राज्यों का विकास करना चाहती है, वह जानती है कि जब तक बंगाल का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास भी नहीं होगा. भाजपा द्वारा पूरे देश में कांग्रेस मुक्त अभियान शुरू किया गया है और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. अब बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस मुक्त अभियान चला कर उनका सफाया किया जायेगा.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है. ऐसा लग रहा है कि आनेवाले समय में मुख्यमंत्री यहां दुर्गापूजा के आयोजन पर भी राेक लगा देंगी और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक अक्तूबर को विसर्जन पर लगायी गयी रोक के फैसले को हास्यास्पद करार देते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की ऐसी राजनीति पूरे देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलती. यह सबसे डरी हुई मुख्यमंत्री हैं. उन्हें सत्ता जाने का डर सता रहा है.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताआें पर हमले हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, दार्जिलिंग मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक के संबंध में श्री घोष ने कहा कि यह सभी पार्टियों का मामला नहीं है, बल्कि तृणमूल कांग्रेस व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के बीच का मामला है. यह समस्या अब सिर्फ राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या हो गयी है. इसलिए इस मामले में राज्य की सभी बड़ी पार्टियों का मत लेना भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब गोजमुमो के नेताओं को भड़काने का काम भी शुरू कर दिया गया है. गोजमुमो नेता विमल गुरुंग की उपेक्षा कर अन्य नेताओं को उकसाया जा रहा है. इससे समस्या का समाधान होनेवाला नहीं है. जो लोग मुख्य रूप से आंदोलनकारी हैं, उनकी उपेक्षा कर समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें