लेकिन ब्लॉक प्रशासन ने इसे नहीं माना. इससे बाढ़ पीड़ितों में रोष बढ़ता गया. आरोप है कि बाढ़ पीड़ितों ने ब्लॉक कार्यालय में मौजूद राहत सामग्री लूटने की कोशिश की. उसी समय पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. चांचल महकमा शासक देवाशीष चटर्जी ने बताया कि मंगलवार शाम को कुछ बाढ़ पीड़ितों ने चांचल-2 ब्लॉक आफिस के गोदाम में ताला तोड़ने की कोशिश की, उसी समय पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
Advertisement
मालदा: राहत सामग्री ब्लॉक से सीधे देने की बाढ़ प्रभावित कर रहे थे मांग, उग्र बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज
मालदा. चांचल-2 ब्लॉक प्रशासन व पुलिस के विरुद्ध बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को एक राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे के करीब […]
मालदा. चांचल-2 ब्लॉक प्रशासन व पुलिस के विरुद्ध बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को एक राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे के करीब राहत की मांग को लेकर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने चांचल-2 ब्लॉक आफिस में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग पंचायत के जरिये के बजाय राहत सामग्री सीधे देने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement