सिलीगुड़ी: सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड (एसएसटीएल) ने आज अनोखा इलेक्शन ट्रेकर लांच किया. यह ट्रेकर एक ऐसा लाइव डैशबोर्ड है, जो राजनीतिक पार्टियों व राजनीतिज्ञों के बारे में सोशल मीडिया पर सभी चर्चा का विश्लेषण प्रदर्शित करेगा व इंटरनेट उपयोगकर्ताओंको देश में ताजा राजनीतिक बयानबाजी से अवगत होने का मौका प्रदान करेगा.
यह ट्रेकर वेब के साथ-साथ फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो से डेटा एकत्रित कर सही समय पर विश्लेषण पेश करेगा और प्रमुख राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बयानों पर नजर रखेगा.
इलेक्शन ट्रेकर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल समोसा द्वारा तैयार किया गया है, जो भारतीय सोशल मीडिया उद्योग पर पैनी नजर रखता है और विश्लेषणों और अन्य सामग्री की जानकारी देता है. इलेक्शन ट्रेकर बार ग्राफ, पाई चार्ट आदि के आकार में डेटा प्रदर्शित करता है.