19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के भाई ने थाने में दर्ज कराया मामला

सिलीगुड़ी: पत्नी की रहस्यमय ढंग से हुई मौत के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने उसके वकील पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला समापिका सोनार पाल के भाई संदीप सोनार ने पेशे से वकील अपने जीजा अर्णव पाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अर्णव को […]

सिलीगुड़ी: पत्नी की रहस्यमय ढंग से हुई मौत के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने उसके वकील पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला समापिका सोनार पाल के भाई संदीप सोनार ने पेशे से वकील अपने जीजा अर्णव पाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अर्णव को गिरफ्तार कर लिया है. समापिका का शव बुधवार को घर में फंदे से झूलता मिला था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. संदीप सोनार ने पुलिस को बताया कि मिलनपल्ली के सुकांत सरणी निवासी अर्णव से समापिका की शादी 14 जुलाई 2013 को हुई थी. उसने बताया कि अर्णव शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा था. दहेज नहीं मिलने के कारण समापिका की हत्या कर दी गयी है. उसकी हत्या अर्णव ने गला दबा कर की है. समापिका ने आत्महत्या नहीं की है. सास सावित्रि व ससुर विमल कृष्ण पाल इन दिनों पुरी घूमने गये हैं.

संदीप का कहना है कि सास व ससुर भी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है. संदीप ने यह भी बताया कि शादी के समय ससुरालवालों ने जितना दहेज मांगा था, उससे कहीं ज्यादा दहेज दिया गया था, फिर भी वे लोग बहन पर और किमती सामान लाने के लिए दबाव डालते थे और नहीं लाने पर प्रताड़ित करते थे. सिलीगुड़ी थाना के आइसी विकास कांति दे ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अर्णव पाल को गिरफ्तार किया गया है. मृतका के गले पर तीन निसान पाये गये हैं. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें