सिलीगुड़ी/ कोलकाता. पर्वतीय अंचल और उत्तर बंगाल में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है. सड़कों और रेल मार्ग पर पानी भर जाने से उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों का संपर्क टूट गया है. हालांकि शनिवार रात और रविवार दिन को बारिश में कमी आने से डुवार्स और कूचबिहार के हालात में कुछ सुधार हुआ है. दूसरी तरफ तीस्ता कैनाल के उफनाने से उत्तर दिनाजपुर जिले में हालात बिगड़ गये हैं. सबसे ज्यादा चपेट में इस्लामपुर इलाका है. इस्लामपुर थानांतर्गत धानतला इलाके में स्थित तीस्ता कैनाल से होकर बाढ़ का अतिरिक्त पानी बहने से इस्लामपुर का रायगंज व बिहार से संपर्क टूट गया है.
आशंका है कि तीस्ता कैनाल पर बना सेतु भी धंस सकता है. स्थानीय लोगों ने सेतु से होकर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अनुरोध किया है. पटरियों पर जलभराव के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तहत ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. मालदा, अलुआबाड़ी, एनजेपी आदि स्टेशनों पर ट्रेनों को रोककर रखा गया है. उत्तर दिनाजपुर जिला सदर रायगंज में एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. रायगंज शहर में सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स पानी में बह गया.
एनएच 31 पर बाढ़ का पानी: दूसरी ओर, ग्वालपोखर के पांजीपाड़ा और बिहार के किशनगंज इलाके में एनएच-31 के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के चलते राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते दिल्ली, बिहार, झारखंड, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आनेवाले ट्रकों और यात्री वाहनों को बिहार के पूर्णिया मोड़ के पहले ही रोक दिया गया है.
कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल और शेष उत्तर बंगाल से इस्लामपुर का सड़क और रेल संपर्क टूट गया है. इस वजह से रविवार को इस्लामपुर बस टर्मिनस से एक भी बस नहीं छूटी. वहीं, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसें इस्लामपुर के बाद रायगंज की ओर नहीं जा रही हैं. इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बहुत से यात्रियों ने इस्लामपुर बस टर्मिनस के शेड के नीचे शरण ले रखी है. वहीं, अन्य यात्री घर वापसी के लिये बसों या अन्य वाहनों के इंतजार में हैं. इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में जाने वाले सरकारी एवं गैरसरकारी बसों ने शनिवार से ही अपनी सेवाएं रोक दी हैं. इस्लामपुर के अलुआबाड़ी रेलवे स्टेशन पर कई दूरगामी ट्रेनों को रोककर रखा गया है. इस दौरान प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिये किसी तरह की पहल नहीं देखी गयी.
उम्मीद की किरण केवल यही है कि रविवार सुबह से ही बारिश रुक गयी है. यदि रात को बारिश नहीं होती है तो हालात स्वाभाविक हो सकते हैं.
नीतीश ने केंद्र से मांगी मदद: उत्तर भारत में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. जिला प्रशासन ने सेना, एनडीआरएफ की टीम को राहत एवं बचाव कार्य के बुलाया है. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात कर सेना और वायुसेना की मदद मांगी है. उन्होंने केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की 10 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग है. राहत और बचाव के लिए वायु सेना के हेलीकप्टर की तैनाती का अनुरोध किया है.
ट्रेनें जो रद्द हुई हैं
कोलकाता: 15959 अप हावड़ा डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, 13147 अप सियालदह-न्यू कूचबिहार उत्तर बंग एक्सप्रेस, 13149 अप सियालदह अलीपुरदुआर कंचनकन्या एक्सप्रेस, 12343 अप सियालदह न्यू जलपाइगुड़ी दार्जिलिंग मेल, 12377 अप सियालदह न्यू अलीपुरदुआर पदातिक एक्सप्रेस और 12517 अप कोलकाता गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सराईघाट एक्सप्रेस तथा 13141 अप सियालदह न्यू अलीपुरदुआर तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस को रविवार को रद्द कर दिया गया है.सोमवार यानी 14 अगस्त को सियालदह स्टेशन से सुबह 6.35 बजे छूटने वाली 25657 अप सियालदह सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.
इसके अलावा 11 अगस्त को चली 12503 बेंगलुरु कैंट-कामाख्या एक्सप्रेस की यात्रा को मालदा टाउन स्टेशन में ही समाप्त कर दिया गया है.
जो ट्रेनें नियंत्रित की गयी हैं:
15721 अप दीघा-न्यू जलपाइगुड़ी पहाड़िया एक्सप्रेस जो रविवार को मालदा आनेवाली थी उसे मालदा टाउन स्टेशन में रोक दिया गया और वह वापस बतौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बन कर सांतरागाछी स्टेशन लौट गयी. पूर्व रेलवे की 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल जो 11 अगस्त को चली थी फिलहाल मालदा डिवीजन के साहिबगंजन स्टेशन में रुकी है. यह मालदा टाउन स्टेशन तक जायेगी और फिर यह वापस नॉर्दर्न रेलवे लौट जायेगी. इसके स्टॉपेज 14055 की तरह होंगे. 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस, जो 11 अगस्त को चली थी वह मालदा टाउन स्टेशन तक ही जायेगी. 15643 पूरी-कामाख्या एक्सप्रेस जो 12 अगस्त को चली थी वह बनपास स्टेशन तक ही जायेगी और वापस हावड़ा, बतौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आयेगी. 15905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस जो 10 अगस्त को चली थी वह हावड़ा डिवीजन के साइंथिया स्टेशन तक जायेगी फिर वह हावड़ा बतौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आयेगी.